IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, भारतीय टीम के लिए राह हुई मुश्किल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 34वां शतक लगाया। इसके चलते हुए उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
IND vs AUS स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में लगाया 34 वां शतक :-
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दमदार शतक लगाकर अपनी धूम मचा दी। उन्होंने अपना यह शतक पूरा करने के लिए 167 गेंदों का सामना किया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
उन्होंने (IND vs AUS) टेस्ट क्रिकेट में अपना 34 वां शतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने अपने शतक के साथ ही भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। इस तरह से वह टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय टीम (IND vs AUS) के खिलाफ उनका यह 11वां टेस्ट शतक था। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है।
दूसरे दिन 68 रन से स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया :-
मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम (IND vs AUS) के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 68 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी को आज आगे बढ़ाया। आज उन्होंने संयम से खेलते हुए शुरुआती घंटे में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए बल्लेबाजी की। इसी बीच उन्होंने खराब गेंद पर ना सिर्फ बाउंड्री हासिल की बल्कि अच्छी गेंद को उन्होंने सम्मान भी दिया है।
इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस से भी उनका बखूबी साथ दिया। स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने मिलकर दूसरे दिन भारतीय (IND vs AUS) गेंदबाजों के खिलाफ मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पार्टनरशिप भी कर डाली। इस तरह से इन दोनों ने अपनी टीम के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचा दिया।
इससे पहले मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तब पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बन लिए थे। इस तरह से इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।