IND vs BAN: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट (IND vs BAN) में लौटने को पूरी तरह से तैयार हैं। ऋषभ पंत करीब दो साल के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने पुराने खेल की झलकियां भी दिखाई। उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच में 25 दिसंबर 2022 को खेला था। क्यूंकि इस टेस्ट मैच के चार दिन बाद ही पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे।

तभी तो इस स्टार खिलाडी को अपना पिछले टेस्ट मैच खेले काफी टाइम बीत चूका हैं। यह एक संयोग की बात है कि उन्होंने अपना पिछले टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2022 में खेला था। तब उन्होंने खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 93 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने खेलते हुए भारत की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
IND vs BAN पंत के चलते जुरेल का दावा पड़ा कमजोर :-

अपने अंतिम टेस्ट मीरपुर के बाद अब ऋषभ पंत गुरुवार को बांग्लादेश के ही खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (IND vs BAN) में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इस बीच भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के कई दावेदार सामने आए। लेकिन फिर भी इनमें से कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका है। क्यूंकि इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने अपनी कीपिंग और बैटिंग से प्रभावित किया था। लेकिन फिर भी पंत के सामने जुरेल का दावा कमजोर पड़ गया है।
IND vs BAN चीफ कोच गौतम गंभीर ने पंत की जमकर तारीफ की :-

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, हम सभी जानते हैं कि पंत कितना विध्वंसक हो सकता है। आप सभी जानते है कि पंत टेस्ट क्रिकेट में क्या कर सकता है। उसने पूरी दुनिया में खेलते हुए रन बनाए है। तभी तो किसी भी टीम में उनके जैसा खिलाड़ी होना गर्व की बात है। तभी तो हमें उस जैसे खिलाड़ी की जरुरत है जो समय आने पर टीम के लिए जीत की राह तैयार कर सके।
IND vs BAN दलीप ट्रॉफी में खेली थी तूफानी पारी :-

इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी कर ली यही। पंत इस बार टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। लेकिन अब वह कार एक्सीडेंट के बाद से पहली बार इस बड़े फॉर्मेट के क्रिकेट में पहली बार दिखाई देंगे। अभी हाल ही में पंत ने दलीप ट्रॉफी मैच में भारत बी के लिए खेलते हुए 47 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं इस मैच में उन्होंने मैच की दूसरी पारी में पांच कैच भी लपके थे।
ये भी पढ़ें: शतरंज ओलिंपियाड में डी गुकेश ने चीन के वेई यी को दी करारी शिकस्त, भारत शीर्ष पर कायम
1 Comment
Pingback: Ind vs Ban Test: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले क्या कुछ बोले हेड कोच गौतम गंभीर, यहां जानिए best hindi sports website