IND vs BAN: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम (IND vs BAN) ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसी के साथ अब भारतीय टीम ने इन 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs BAN) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 135 रन ही बना पाई। तभी तो अब रनों के मामले में भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है।

बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए इस मुकाबले में उनके स्टार आल राउंडर महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं अगर भारत के गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से गेंदबाज नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाज रियान पराग, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 222 रनों के लक्ष्य को जब बनाने के लिए बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) आई तो उनको 20 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने पहला झटका दिया। अर्शदीप सिंह ने तब परवेज हुसैन इमोन को 12 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट किया। इसके बाद फिर 40 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के रूप में दूसरा विकेट गिरा।

उन्होंने इस मुकाबले में 7 गेंद पर 11 रन बनाए। वह इस मुकाबले में वाशिंगटन सुन्दर का शिकार बने। इसके बाद फिर भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लिटन दास को 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट कर दिया। वहीं इसके बाद बल्लेबाज तौहीद हृदोय 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिर बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज को रियान पराग ने आउट कर दिया।

मिराज ने इस मुकाबले में 16 गेंद पर 16 रन बनाए। इसके बाद फिर बांग्लादेश (IND vs BAN) के बल्लेबाज जेकर अली केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। उनको तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आउट किया। इसके बाद फिर रिशाद हुसैन 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंत तक महमुदुल्लाह ने 39 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली थी लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
IND vs BAN भारतीय टीम की बल्लेबाजी :-
इस मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि भारतीय टीम (IND vs BAN) को टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। तभी तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

भारत की तरफ से इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जबकि दूसरे युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी टीम के लिए 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 32 रनों की पारी खेली।

जबकि रियान पराग ने 15 रनों का योगदान दिया था। वहीं इसके अलावा बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में रिशाद हुसैन 3 विकेट लिए। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम के लिए गेंदबाज तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।