Ind vs Eng: टी-20 सीरीज में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
Ind vs Eng: आगामी 22 जनवरी से भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है।

Ind vs Eng: आगामी 22 जनवरी से भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। इसमें भारतीय तेज गेंबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस समय होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगी। चलिए इन दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
Ind vs Eng लगभग बराबरी का रहा है दोनों टीमों का मुकाबला :-
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच अभी तक टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। वहीं ये दोनों ही टीमें इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 24 बार एक- दूसरे से भिड़ीं हैं।

इन सभी मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Ind vs Eng) ने 13 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने इस बीच 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा अपनी धरती पर खेलते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 6 टी-20 मैच जीते हैं। जबकि उनको 5 टी-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ जीती है 4 सीरीज :-
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (Ind vs Eng) के बीच अभी तक कुल 8 टी-20 सीरीज खेली गई है। इनमें से 4 टी-20 सीरीज को जीत कर भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। जबकि इस बीच 3 टी-20 सीरीज में इंग्लैंड टीम को जीत मिली है।

इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने साल 2014 में आखिरी बार खेलते हुए भारत के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज जीती थी। वहीं इस दौरान उनके बीच एक सीरीज ड्रा रही थी। भारतीय टीम ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 4 टी-20 सीरीज खेली है। इनमें से 2 सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है। जबकि उन्होंने इस बीच एक सीरीज हारी हैं।
भारत के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम (Ind vs Eng) की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं। इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ कुल 21 मैचों में खेलते हुए 38.11 की औसत और 135.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन बनाए हैं।

इसके अलावा मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए 45.85 की औसत और 179.32 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 321 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में खेलते हुए कुल 16 विकेट लिए हैं। इसके अलावा स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड के किन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड की टीम (Ind vs Eng) के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 22 पारियों में 33.20 की औसत के साथ कुल 498 रन बनाए हैं।

इसके अलावा अन्य इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने 15 मैचों में खेलते हुए 131.85 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 356 रन बनाए हैं। वहीं अन्य बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने 25.42 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। जबकि अन्य गेंदबाज आदिल राशिद ने 7.40 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।