IND vs SL 3rd ODI: भारत के सीरीज बचाने की राह में बारिश बन सकती है विलेन, जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज 7 अगस्त को खेला जाने वाला है। क्यूंकि वनडे सीरीज को बचाने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। वहीं इस तीसरे मुकाबले में बदल छाये रहेंगे। इस मैदान पर टॉस काफी अहम रहने वाला है।

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाने वाला है। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। जबकि दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तभी तो अब कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की साख अब दांव पर लगी है।

india and Sri Lanka
image source : X

IND vs SL 3rd ODI अगर यदि भारतीय टीम को अब अपने 27 साल के पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा। क्यूंकि भारत साल 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। लेकिन इस बार भारत की सीरीज बचाने की राह में बारिश बाधा बन सकती है। आइए जानते है कि आज मैच के दिन कोलंबो में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

IND vs SL 3rd ODI मैच पर मंडराया बारिश का खतरा :-

IND vs SL 3rd ODI रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में आज बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। जबकि रात को इसकी संभावना 90 प्रतिशत है। इसके अलावा आज यहां पर तेज हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। इसके अलावा आज 7 अगस्त को कोलंबो के कई हिस्सों में बारिश होने संभावना है।

india and Sri Lanka
image source : X

IND vs SL 3rd ODI अगर आज बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। क्यूंकि मैच ना होने की स्थिति में भारतीय टीम को यह वनडे सीरीज गंवानी पद सकती है। भारत को अगर इस सीरीज में बराबरी करनी है तो उसे हर हाल में मैच को जीतना होगा।

IND vs SL 3rd ODI तीसरे वनडे में कैसा रहेगा पिच का मिजाज :-

IND vs SL 3rd ODI अब अगर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर खेले गए पहले दो वनडे मैच में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला था। क्यूंकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज जेफरी वांडरसे ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त करते हुए 6 विकेट लिए थे।

rohit sharama
image source : X
सम्बंधित खबरें

IND vs SL 3rd ODI आज कोलंबो की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। क्यूंकि बाद में जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है तो यहां की पिच काफी स्लो होती चली जाती है। वहीं आज के तीसरे मुकाबले में भी यहां की पिच के धीमे होने की पूरी संभावना है। अब ऐसे में यहां पर टॉस की काफी अहम भूमिका रहने वाली है। क्यूंकि श्रीलंका की टीम ने पहले दो वनडे मुकाबलों में टॉस जीता था।

IND vs SL 3rd ODI तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें :-

IND vs SL 3rd ODI आप सभी के लिए भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जबकि मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगा. आइए जानते है तीसरे वनडे मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।

India and Sri Lanka
image source : X

भारत की संभावित प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), हबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल / ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11:- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललेज, कामिंडु मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो

IND vs SL 3rd ODI तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत बनाम श्रीलंका फुल स्क्वाड :-

भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

श्रीलंका :- चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.

ये भी पढ़ेंविनेश फोगाट ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, भारत का चौथा मेडल पक्का

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More