India vs Bangladesh 3rd T20I: संजू और सूर्या के तूफान में उड़ी बांग्लादेशी टीम, रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच मे भारत ने बांग्लादेश को हराया
India vs Bangladesh, 3rd T20I: तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से दी करारी शिकस्त
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला (India vs Bangladesh, 3rd T20) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। टीम की तरफ से इस मुकाबले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने आतिशी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टोटल खड़ा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है।
टी20 इंटेरनेशनल मैच मे नेपाल की टीम सबसे बड़ा स्कोरखड़ा करने के मामले में पहले स्थान पर है। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। बता दें कि, टीम इंडिया का इससे पहले बड़ा स्कोर 260 रनों का था जो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में आया था।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 मैच की सीरीज (India vs Bangladesh, 3rd T20) का तीसरा मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के सामने 297 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया।
टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग ने आतिशी पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 236.7 की स्ट्राइक रेट से 111 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 214.29 की स्ट्राइक रेट से 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के लगे।
टीम इंडिया की तरफ से अन्य बल्लेबाजों में रियान पराग ने 13 गेंदों पर पर 34 रन और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रनों की तेजतर्राक पारी खेली।
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में तंजीम हसन शाकिब ने चार ओवर के स्पैल में 66 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, उनके अलावा अन्य गेंदबाजों में तस्कीन अहमद, मुश्फिकुर रहमान और महमुदुल्लाह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम
भारतीय टीम के द्वारा 298 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन अहमद ने पारी की पहली ही गेंद पर ही अपना विकेट खोकर टीम को निराश किया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय ने 42 गेंदों में में तीन छक्के और पांच चौकों की मदद से 63 रनों की तेज पारी खेली।
उनके अलावा लिट्टन दास ने शानदार पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। दास ने 25 गेंद पर 42 रन की आरटीसी पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे अन्य बल्लेबाजों में टीम की तरफ से कोई योगदान नहीं रहा और कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई और उन्हें 133 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
India vs Bangladesh: भारतीय गेंदबाजों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस अंदाज में बैटिंग किया उससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान ही गया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। रिकॉर्ड 297 रन तो बने ही साथ ही टीम ने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए। पहले बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया उसके बाद बचा हुआ काम भारतीय गेंदबाजों ने कर दिया।
टीम की तरफ से रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवरों के स्पैल में एक मेडल डालते हुए 3 विकेट चटकाए। जिस दौरान उन्होंने 7.50 की इकोनॉमी के साथ कुल 30 रन खर्च किए। अन्य गेंदबाजों में मयंक यादव ने 32 रन देकर दो विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने चार रन देकर एक विकेट और नीतीश रेड्डी ने अपने तीन ओवर में 31 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किए।
India vs Bangladesh: भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 3- 0 से क्लीन स्वीप
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बहुत ही रोमांचक हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह फैसला टीम के पक्ष में रहा। टीम के सभी बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत इस सीरीज को 3- 0 से अपने नाम कर लिया।
संजू सैमसंग का शानदार शतक खेली 111 रनों की आतिशी पारी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग (Sanju Samson) ने हैदराबाद स्टेडियम में अपने बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंद में 111 रनों की पारी खेलकर करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए।
बता दें कि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.2 का रहा, इससे पहले उनकी फॉर्म पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। इससे पहले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपने आप को साबित कर दिया।
India vs Bangladesh: टीम इंडिया का रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 133 रनों से हराकर यह श्रृंखला 3-0 से जीत लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने तोड़फोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। टीम इंडिया का रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच में बने हुए रिकॉर्ड्स कुछ इस प्रकार हैं:
बेस्ट पॉवरप्ले स्कोर- 82/1
फास्टेस्ट टीम 100- मात्र 43 बॉल
पहले 10 ओवर में बेस्ट स्कोर- 152/1
फास्टेस्ट टीम 200- मात्र 84 बॉल
भारतीय टीम का सबसे बड़ा टोटल- 297/6
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।