T20 WC 2024: टी20 विश्वकप के लिए इस वक्त दुनियाभर की टीमें अपनी तैयारियों के आखिरी चरण में पहुंच चुकी हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का आगामी टी20 विश्वकप 2024 के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। लेकिन इसके दूसरे ही दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के लिए अजीब बात कह दी। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ में एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने आगामी टी20 विश्वकप में अनुमानित चार सेमीफाइनलिस्ट टीम का जिक्र किया और यहां पर टीम इंडिया का नाम नहीं था।
माइकल वॉन के बड़े बोल
अक्सर देखा गया है कि माइकल वॉन सोशल मीडिया में आएदिन क्रिकेट के बारे में पोस्ट करते रहते हैं। वो अधिक मौकों पर भारतीय टीम के खिलाफ पोस्ट करते हुए दिखाई देते हैं। खैर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ में वॉन ने टी20 विश्वकप में सेमीफाइनल के जिन चार दावेदार टीमों के नाम दिए हैं, उनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। गौरतलब है कि इंग्लैंड वर्तमान समय में विश्व विजेता टीम है और साल 2010 में भी आईसीसी की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुका है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 वाले सीजन को जीता था।
My 4 Semi finalists for the T20 WC … England,Austrlalia,South Africa and the West Indies .. #T20WC2024
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 1, 2024
माइकल वॉन की इस पोस्ट के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। रोचक बात ये है कि उन्होंने माइकल वॉन ने इस लिस्ट में भारत के पाकिस्तान को भी जगह नहीं दी है। इस हिसाब से दो एशियाई टीमों को टी20 विश्वकप 2024 में सेमीफाइल की दावेदारी से हटाने के बाद सोशल मीडिया का एक बड़ा समूह उनके खिलाफ दिख रहा है। ऐसे में भारत पाकिस्तान के फैंस माइकल वॉन को बहुत कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टी20 विश्वकप 2024 में क्या है टीम इंडिया की कमजोरी और ताकत…
1 Comment
Pingback: CSK vs PBKS, IPL 2024: Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 7 wickets in the 49th match of IPL 2024