CSK vs PBKS, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 49 वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने ये जीत चेन्नई के घरेलु मैदान पर ही हांसिल की है। चेन्नई द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 17.5 ओवर में ही हांसिल कर लिया। इस जीत में बेशक पंजाब की टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने इस मैच में अर्धशतक नहीं जड़ा हो।
वहीं हम बात करे चेन्नई की तो चेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद खेल कर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 62 रनों की पारी खेली। वहीँ टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने के बाद शिवम दुबे ने भी अपनी लय खो दी है और वो इस मैच में 0 पर ही आउट हो गए।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच सका। चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी भी इस सीजन में पहली बार आउट हो गए। धोनी इस मैच में 1 रन बनकर ही रनौत हो गए। इस मैच में चेन्नई की पूरी टीम आल आउट हो गयी। इस बार हम पंजाब की पारी करे तो आज के मैच में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो टीम को अच्छी शुरुवात नहीं दिला सके।
पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन पारी के चौथे ओवर में केवल 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि बेयरस्टो ने थोड़ी देर पारी को सँभालते हुए 30 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 46 रन बनाए। फिर मैदान पर आए राइलो रूसो ने भी 23 गेंद खेलकर 43 रनों की पारी खेली। उसके बाद कप्तान सैम करन और शशांक सिंह को पंजाब की टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस मैच में शशांक सिंह को 25 रन और कप्तान सैम करन ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली।
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बीच 64 रनों की साझेदारी की। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 29 रनों की पारी खेली। उसके बाद मैदान में आये शिवम दुबे आज के मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इस मैच में रविंद्र जडेजा भी केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। एक छोर से तो चेन्नई के बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे तो वहीँ दूसरे छोर पर कप्तान गायकवाड़ क्रीज पर जमे रहे। कप्तान गायकवाड़ ने इस मैच में चेन्नई के लिए 62 रनों की पारी खेली। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद खेलकर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाये। और और मैच की आखिरी गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में रनौत हो गए।इस सीजन आईपीएल में धोनी पहली बार आउट भी हुए। क्यूंकि इससे पहले इस सीजन में धोनी जितनी भी बार खेले थे तो वो नॉट आउट ही रहे थे।
इस मैच में चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच में हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने चेन्नई के दो – दो विकेट लिए। हरप्रीत बरार ने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं राहुल चाहर ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। कागिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने भी चेन्नई का एक – एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगा! पूर्व दिग्गज ने की बेतुकी भविष्यवाणी