Indian Bowler: पिंक बॉल टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल, जानिए इनके बारें में

Indian Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाने वाला है।

Google News Sports Digest Hindi

Indian Bowler: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। इसके अलावा यह डे-नाइट मुकाबला भी है। तभी तो भारतीय क्रिकेट टीम ने डे-नाइट टेस्ट में अभी तक 3 मैच जीते हैं।

Indian batsmen: टेस्ट क्रिकेट में किन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में किया था तब्दील, जानिए
image source via getty images

जबकि एक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 11 पिंक बॉल मैच जीते हैं। जबकि एक मुकाबले में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चलिए जानते है पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowler) के बारे में।

Indian Bowler जसप्रीत बुमराह :-

साल 2022 में जसप्रीत बुमराह (Indian Bowler) ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। क्यूंकि तब उन्होंने मुकाबले में 24 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। जिसके चलते हुए श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर ऑल आउट हुई थी।

ICC Test ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर-1 गेंदबाज, बल्लेबाजों में जायसवाल-कोहली को हुआ फायदा
image source via getty images

इसके अलावा घरेलू मैदान पर बुमराह (Indian Bowler) का टेस्ट में यह पहला 5 विकेट हॉल था। तभी तो आखिर में भारत ने इस मुकाबले में 238 रन से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा बुमराह ने श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान 3 विकेट लिए थे।

इशांत शर्मा :-

साल 2019 में भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Bowler) इशांत शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। तभी तो उनकी घातक गेंदबाजी के चलते हुए मेहमान टीम केवल 106 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी।

सम्बंधित खबरें
ishant sharma
image source via getty images

वहीं इसके बाद फिर दूसरी पारी में (Indian Bowler) इशांत शर्मा ने 56 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा यह भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 46 रनों से जीत लिया था।

उमेश यादव :-

साल 2019 में भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Bowler) उमेश यादव ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। क्यूंकि इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 106 रन ही बनाए थे।

Umesh Yadav
image source via getty images

वहीं इस पहली पारी में उमेश ने 3 विकेट लिए थे। इसके बाद फिर दूसरी पारी में उन्होंने (Indian Bowler) 53 रन देते हुए 5 विकेट लिए। वहीं अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम केवल 195 रन ही बना सकी।

अक्षर पटेल :-

साल 2021 में बाएं हाथ के स्पिनर (Indian Bowler) अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कुल 11 विकेट लिए थे। इसके अलावा अक्षर किसी एक पिंक बॉल टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले (Indian Bowler) गेंदबाज हैं। इस मुकाबले में पहली पारी में अक्षर ने 6 विकेट लिए थे।

Ind Vs Aus: 3 Indian players who should have got a place in the team for Australia tour
Ind Vs Aus-Axar Patel/Getty Images

जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। तभी तो उनकी (Indian Bowler) शानदार गेंदबजी के सामने इंग्लिश टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 112 और 81 रन ही बना सकी थी। तब भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया था।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More