Indian Team Head Coach: अब जल्द होगी राहुल द्रविड़ की छुट्टी, जल्द ही मिलेगा टीम इंडिया को नया हेड कोच !
Indian Team Head Coach: इस समय भारतीय पुरुष सीनियर टीम के हेड कोच पूर्व भारतीय खिलाडी व् कप्तान राहुल द्रविड़ है। जिनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जायेगा। इसके लिए अब बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाएं है।
Indian Team Head Coach: इस समय भारतीय पुरुष सीनियर टीम के हेड कोच पूर्व भारतीय खिलाडी व् कप्तान राहुल द्रविड़ है। जिनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जायेगा। अब इस टी 20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। इस सब को लेकर ही बीसीसीआई ने इस टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।
इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली है। अब जब राहुल द्रविड़ का इस वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल समाप्त होने वाला है तो तभी बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस समय भारतीय पुरुष सीनियर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही है। अब कयास यही लगाए जा रहे है कि अब इस बड़े टूर्नामेंट के बाद जल्द ही टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है।
जिसके लिए अब बीसीसीआई ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस सब के लिए बीसीसीआई ने 13 मई की देर रात हेड कोच के लिए उम्मीदवारों के लिए अपना विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस हेड कोच के पद के उम्मीदवार के लिए लास्ट समय है 27 मई सोमवार शाम 6 बजे तक ही अप्लाई किया जा सकता है। अब इस सब का सिलेक्शन प्रोसेस इन आवेदनों की समीक्षा करके और उस उम्मीदवार के साथ पर्शनल इंटरव्यू करने के बाद ही होगा। उसके बाद शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के बाद ही होगा।
Indian Team Head Coach:- अब हम आपको यह बताना चाहते है कि टीम इंडिया के हेड कोच का आवेदन करने के लिए क्या – क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए ? इस सब के लिए बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ क्वालिफिकेशन और शर्तें रखी हैं। तो आइये आपको हम बताते है कि बीसीसीआई ने कौन – कौन सी क्वालिफिकेशन और शर्तें राखी है।
1 :- कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव हो.
2 :- फुल मेंबर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कम से कम दो साल तक हेड कोच रहे हों.
3 :- एसोसिएट मेंबर या आईपीएल टीम या उसके बराबर की इंटरनेशनल लीग या फर्स्ट क्लास टीम या नेशनल ए टीम के कम से कम 3 साल हेड कोच रहे हों.
4 :- बीसीसीआई लेवल 3 या उसके बराबर का सर्टिफिकेशन होना चाहिए.
5 :-उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
अब जिस किसी को भी बीसीसीआई इस पद की जिम्मेदारी सौंपेगा उसका कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से ही शुरू होगा , जोकि 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। अब इस नए हेड कोच के कार्यकाल में टीम इंडिया को कुल 5 आईसीसी के इवेंट खेलने है। जिसमें टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है।
Indian Team Head Coach :- हम आपको यहाँ पर बता देना चाहते है कि साल 2021 के नवंबर महीने में राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष सीनियर टीम का हेड कोच बनाया गया था। जिसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के बढ़िया प्रदर्शन के चलते ही बीसीसीआई ने कुछ और दिनों के लिए राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ा दिया था।
इस बीच बीसीसीआई ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ – साथ बाकि के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों का भी कार्यकाल बढ़ा दिया था। इसमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल थे। लेकिन इस पद के लिए राहुल द्रविड़ अब भी दोबारा से अप्लाई कर सकते है। क्यूंकि इस सब की जानकारी बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पहले ही कर दी है।