IPL 2024, LSG vs CSK : आज आईपीएल 2024 में 34 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने – सामने होंगी। दोनों ही टीमों के बीच आज मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। यह मुकाबला आज 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आइये दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते है।
इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक अलग ही अंदाज़ से क्रिकेट खेल रही है। चेन्नई के ग्रुप फेज का पहला हाफ काफी अच्छा रहा है। चेन्नई इस वक़्त अपने 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में अभी तीसरे स्थान पर काबिज है। इस समय चेन्नई की पूरी टीम काफी शानदार ले में है। चेन्नई ने अपना आखिरी मुकबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता है।
लेकिन आज का मैच शायद चेन्नई के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। जिसमें आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चेन्नई आज लखनऊ सुपर जाइंट्स से भिड़ेगी। लखनऊ का अपने घरेलु मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा है। और आज अपने घरेलु मैदान पर लखनऊ मैच को जीतना चाहेगी। हलाकि अपने पिछले मैच को लखनऊ दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। अब लखनऊ मैच को जीत कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
अब तक लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने एक – दूसरे से 3 मुकाबले खेले है। यहाँ पर दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही टीमों ने 1 – 1 मैच जीता है। जबकि 1 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच काफी धीमी मानी जाती है। ये पिच स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहाँ पर स्पिनर और धीमी गति के गेंदबाज इस पिच पर अपनी पकड़ बना सकते है। यहाँ पर गेंदबाजों को असमान उछाल भी मिलता है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है। और जिस टीम की गेंदबाजी अच्छी होगी वो टीम आज यहाँ पर इस मैदान पर अपनी टीम को जीत दिला सकती है
LSG vs CSK: एलएसजी बनाम सीएसके संभावित प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर किंग्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें: क्या है विराट और रोनाल्डो का फिटनेस मंत्रा?