IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन इसकी चर्चाएं अभी से शुरू हो गई है। क्यूंकि सभी 10 टीमें भी अभी से ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियों में जुट गईं हैं। एक रिपोर्ट आई है कि बीसीसीआई 31 जुलाई को सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करने वाली है। इस बार इस बैठक में रिटेंशन नियमों पर चर्चा की भी पूरी उम्मीद है।

IPL 2025 ऐसा कहा जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजी हर तीन साल में होने वाले मेगा ऑक्शन से खुश नहीं हैं। वहीं इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी पांच से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही हैं। इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी तो 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही हैं। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चाओं के लिए बीसीसीआई 31 जुलाई को सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करने वाली है।

IPL 2025 लेकिन यह बैठक कहा होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक तौर पर जगह तय नहीं की गई है। लेकिन फिर भी उम्मीद यह की जा रही है कि यह बैठक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम परिसर में बीसीसीआई मुख्यालय के क्रिकेट सेंटर में होगी। लेकिन रिटेंशन की संख्या को लेकर अभी भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन इस बार फिर भी उम्मीद है कि बीसीसीआई 5 खिलाड़ियों की रिटेंशन के लिए अपनी सहमति दे सकती है।
IPL 2025 8 खिलाड़ियों को रिटेंन कराने की मांग :-

IPL 2025 एक रिपोर्ट के अनुसार सभी आईपीएल की टीमें करीब 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रही हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि इससे मेगा ऑक्शन पर असर पड़ सकता है। लेकिन अब ऐसा भी माना जा रहा है कि 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना सभी आईपीएल टीमों के लिए काफी हो सकता है। इनमें उन टीमों के मुख्य खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
IPL 2025 राइट टू मैच पर विवाद :-

IPL 2025 इसके अलावा अभी राइट टू मैच (RTM) कार्ड को लेकर भी विवाद जारी है। 31 जुलाई को होने वाली इस बैठक में इस मुद्दे को लेकर भी विस्तार से चर्चा होने की पूरी उम्मीद है। क्यूंकि बीसीसीआई ने सबसे पहले आईपीएल 2018 में RTM कार्ड की शुरुआत की थी। जिसके तहत टीमें अपने खिलाड़ियों को बेचे गए मूल्य पर वापस पा सकती थीं। लेकिन साल 2021 की मेगा नीलामी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। लेकिन अब सभी टीमें फिर से इस राइट टू मैच कार्ड की मांग कर रही है।
ये भी पढ़ें: कौन है पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे कम और अधिक उम्र के एथलीट, जानिए किस खेल में ले रहे हैं भाग
1 Comment
Pingback: IND vs SL: टी 20 सीरीज से पहले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं, 24 घंटे में दूसरा तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर - Sport