IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस श्रीलंकाई ऑलराउंडर पर होगी पैसों की बारिश, भारत के खिलाफ मचाया था धमाल
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का सभी खिलाड़ियों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है। क्यूंकि इस बार इस मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के खिलाड़ी वेल्लालगे को सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। वेल्लालगे को शामिल करने के लिए इन सभी आईपीएल की टीमों के बीच काफी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है।
IPL 2025: इस समय आईपीएल का जूनून पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है। क्यूंकि हर देश के खिलाड़ी का सपना आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना होता है। क्यूंकि हर साल इस आईपीएल के द्वारा ही अलग-अलग देशों को कई प्रतिभावान खिलाड़ी मिल जाते है। इस बार आईपीएल के अगले सीजन को शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। इस बार भी इस मेगा ऑक्शन में सभी टीमों के मालिक खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश करते हुए दिखाई देने वाले है।
IPL 2025 इस बार आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्यूंकि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपनी टीम श्रीलंका के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अभी हाल ही में समाप्त हुई भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
IPL 2025 भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन :-
IPL 2025 इस बार हुई भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दुनिथ वेल्लालगे ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस वनडे सीरीज में उन्होंने हमेशा अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 67 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी।
IPL 2025 इसके अलावा इस मुकाबले में उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी का भी काफी अच्छा नजारा पेश किया था। इस मुकबले में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने केवल 39 रन देकर 2 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। तभी तो इस पहले मुकाबले को टाई कराने में वेल्लालगे का काफी बड़ा योगदान रहा था। इसके बाद फिर दूसरे वनडे मुकाबले में भी वेल्लालगे ने अपने बल्ले से बड़ी भूमिका निभाई थी।
IPL 2025 इस दूसरे मुकाबले में उन्होंने 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। वेल्लालगे की इस बल्लेबाजी ने ही श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद वेल्लालगे ने तीसरे वनडे मुकाबले में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस तीसरे वनडे मुकाबले में केवल 27 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। उनके इसी प्रदर्शन के चलते हुए ही उनको मैच के बाद मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था।
IPL 2025 आईपीएल में होगी पैसों की बारिश :-
IPL 2025 इस वनडे सीरीज में श्रीलंका के इस गेंदबाज ने कई भारतीय स्टार बल्लेबाजों का शिकार किया था। वहीं इस वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान भी सभी भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान भी किया था। आईपीएल में भी एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश हमेशा से सभी टीमों को सबसे ज्यादा होती है।
IPL 2025 अब ऐसे में वेल्लालगे के ऑलराउंड खेल को देखते हुए उनपर कई बड़ी टीमें इस बार अपना दांव लगाती हुई नजर आने वाली है। क्यूंकि भारतीय पिचों पर भी स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तभी तो इस काफी अच्छे और शानदार श्रीलंकाई ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर टीम के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।