IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के इस ऑलराउंडर पर लगेगी बड़ी बोली

IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है। अबकी बार इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल है। क्यूंकि यह खिलाड़ी अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है। अबकी बार इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल है। क्यूंकि यह खिलाड़ी अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की सभी तैयारियां भी जोरो – शोरो से चल रही है।

Azmatullah Umarzai
image source : X

इसके अलावा इस मेगा नीलामी के लिए अभी से ही सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार भी इस मेगा नीलामी में दुनियाभर के कई युवा खिलाडी भी हिस्सा बनने वाले है। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को टीमें इस बार रिलीज करने वाली है। वो सभी खिलाडी भी इस बार इस मेगा नीलामी में नजर आने वाले है।

ipl oction
image source : X

इस बार लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिनपर इस आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में करोड़ों की बोली भी लग सकती है। तभी तो इस बार इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई भी शामिल हैं। जिनपर इस बार के मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है। क्यूंकि इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरजई काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है।

IPL 2025 ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी कर सकते है उमरजई :-

अभी हाल ही में अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है। इस सीरीज का दूसरा वनडे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से हरा दिया था। इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली थी।

सम्बंधित खबरें
Azmatullah Umarzai
image source : X

इस दूसरे वनडे मैच में अजमतुल्लाह उमरजई ने भी तूफानी पारी खेली थी। इस मुकाबले में उन्होंने 172 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले थे। इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी लिया था। वहीं इससे पहले इस अफगानी बल्लेबाज ने पहले वनडे मैच में भी 36 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए थे।

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अजमतुल्लाह को मिल सकती है मोटी रकम :-

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में ही खरीदा था।

Azmatullah Umarzai
image source : X

इसके अलावा आईपीएल के पिछले सीजन में उमरजई ने 7 मैचों में 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 42 रन भी बनाए थे। अगर इस बार गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज करती है तो उनको मेगा नीलामी में मोती रकम भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: एफसी गोवा के कोच मनेलो मार्केज़ ने मोहम्मडन एससी के खिलाफ हार से बचने के बाद दिया बड़ा बयान

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More