IPL Retention: पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने मचाई तबाही, प्रीति जिंटा की मुश्किलें बढ़ी
IPL Retention: कुछ ही घंटे में सभी 10 टीमों को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है।
IPL Retention: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन की डेडलाइन आज यानि गुरुवार 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। कुछ ही घंटे में सभी 10 टीमों को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करना है। इस अहम दिन पर पंजाब किंग्स के एक स्टार खिलाड़ी ने टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को मुश्किल में डाल दिया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की। उन्होंने रिटेंशन के दिन अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश में कहर बरपा दिया है। रबाडा ने एक बार फिर से पंजा खोला है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए हैं। उनके इस प्रदर्शन से पंजाब की टीम दुविधा में आ गई है, क्योंकि वह उन्हें रिलीज करना चाह रही थी।
IPL Retention: नंबर वन बने रबाडा, रिटेन करेगी पंजाब?
पंजाब किंग्स की मालकिन ने प्रीति जिंटा ने आईपीएल 2025 के लिए हेड कोच रिकी पॉन्टिंग के साथ मिलकर मेगा प्लान बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कगिसो रबाडा समेत सभी स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था। वह सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली थीं। इस बीच रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे अपने दमदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स को जरूर दुविधा में डाल दिया होगा। बता दें कि, कगिसो रबाडा इस सीरीज में अब तक 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे और जीत के हीरो रहे थे। अब चट्टोग्राम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 9 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, इतना ही नहीं इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह के सिर से टेस्ट में नंबर वन का ताज भी छीन लिया है और आईसीसी के द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग मे वह पहले स्थान पर पहुँच गए हैं।
इसके अलावा हाल ही में रबाडा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों से लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. रबाडा ने 11 मैच में सिर्फ 11 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी भी 8.86 की रही थी. उनके इस फॉर्म को देखते हुए पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन करेगी या नहीं ये देखना होगा.
IPL Retention: ज्यादा पैसों के साथ उतरने का प्लान
पंजाब किंग्स की रिटेंशन कम से कम खर्च कर बड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरना चाहती है। शायद इसलिए उन्होंने कम पैसे में सिर्फ 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं प्रीति जिंटा एक अच्छे कप्तान की तलाश में भी हैं, ये बात वह खुद कह चुकी हैं.
वहीं इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन में आने की उम्मीद है और इन्हें कप्तानी का भी अनुभव है। लेकिन इन्हें खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में ज्यादा पैसे होने पर वह खुलकर मनचाहे खिलाड़ी पर बोली लगा सकेंगी। हालांकि, प्रीति जिंटा की टीम के पास फिर से एक नई टीम बनाने की चुनौती होगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।