3 Players Who Dominated Against RCB After Release: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में पूर्व RCB गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआत में ही दो बड़े विकेट लेकर RCB की पारी को झकझोर दिया।
यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व RCB खिलाड़ी ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया हो। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें RCB ने रिलीज किया, लेकिन उन्होंने अपनी नई टीम से RCB के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया।
RCB छोड़ने के बाद इन 3 खिलाड़ियों ने विराट कोहली की टीम को दिया करारा झटका
3. क्रिस गेल – 99* (64 गेंदें) (IPL 2019, मोहाली)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने RCB के लिए कई बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन 2018 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद, उन्होंने पंजाब किंग्स (तत्कालीन किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से RCB के खिलाफ दमदार पारी खेली।
IPL 2019 के 28वें मुकाबले में क्रिस गेल ने 64 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 99* रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 173/4 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, विराट कोहली (67 रन) और एबी डिविलियर्स (59 रन) की पारियों की बदौलत RCB ने यह लक्ष्य 19.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भले ही गेल की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन RCB ने जरूर सोचा होगा कि उन्हें इस दिग्गज को रिलीज नहीं करना चाहिए था।
2. मोहम्मद सिराज – 3/19 (4 ओवर) (IPL 2025, बेंगलुरु)
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले RCB ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया, और वह गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए। फिर उन्होंने RCB के खिलाफ उसी की जमीन पर कहर बरपाया।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। खासतौर पर, उन्होंने मैच की शुरुआत में ही RCB के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे टीम बैकफुट पर चली गई।
उनकी घातक गेंदबाजी के कारण RCB की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 169/8 का स्कोर ही बना सकी। सिराज ने यह दिखा दिया कि RCB ने उन्हें रिलीज करके कितनी बड़ी गलती की थी।
1. केएल राहुल – 132* (69 गेंदें) (IPL 2020, दुबई)
RCB ने 2018 की नीलामी से पहले केएल राहुल को रिलीज कर दिया, और इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। फिर 2020 के आईपीएल में उन्होंने RCB के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।
आईपीएल 2020 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने 132 रन (69 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 206/3 का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में RCB की पूरी टीम मात्र 109 रन पर सिमट गई और पंजाब ने 97 रनों से जीत दर्ज की। यह RCB के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी, और इससे टीम मैनेजमेंट को जरूर पछतावा हुआ होगा कि उन्होंने राहुल को जाने क्यों दिया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।