5 Brilliant Players Played in IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कई नए और अनुभवी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है। उनमें से कुछ खिलाडी पहले से ही चर्चित थे। जबकि इस बार कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो अपेक्षाकृत कम जाने-पहचाने जाते हैं। तभी तो उनके मैदान पर किए गए प्रदर्शन से यह साबित हो सकता है कि ये सभी खिलाड़ी कुछ सीजन को अपने नाम कर सकते हैं। इस बीच आइए जानते हैं उन पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 में धमाल मचा सकते हैं।
1. जेकब बेथल :-

इस बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर जेकब बेथल को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.60 करोड़ में खरीदा था। इस इंग्लिश बल्लेबाज के पास न केवल शानदार गेंदबाजी की क्षमता है बल्कि वह बड़े छक्के भी लगाने में माहिर हैं। तभी तो इस आईपीएल सीजन में वह RCB टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह इस सीजन में मैदान पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
2. बेवन जैकब्स :-
इस बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 30 लाख रूपये में खरीद कर मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। इस कीवी बल्लेबाज ने अभी तक 9 टी20 मैच ही खेले हैं।

लेकिन इनमें खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने इनकी 9 पारियों में 33.50 की बल्लेबाजी औसत और 188.74 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 134 रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान कीवी टीम ने उनको गेंदबाजी में नहीं आजमाया है।
3. प्रसिद्ध कृष्णा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी चोटों की वजह से ही पिछले कुछ समय से इस खेल से बाहर रहे थे। लेकिन अब वह इस खेल में वापसी कर चुके हैं। इस बार उनको मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 9.50 करोड़ में खरीदा था।

इसके अलावा उन्होंने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार उनकी तेज गेंदबाजी गुजरात टाइटंस के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। तभी तो वह इस आने वाले आईपीएल सीजन में इस टीम के लिए मैच विनिंग साबित हो सकते हैं।
4. क्वेना मफाका :-
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को 1.50 करोड़ में खरीद कर अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था।

तब उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस युवा अफ्रीकी तेज गेंदबाज में काफी प्रतिभा है। इस समय वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तभी तो इस आगामी आईपीएल सीजन में वह अपनी टीम के लिए एक चौंकाने वाला प्रदर्शन कर सकते हैं।
5. संदीप शर्मा :-
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है। क्यूंकि पिछले कुछ आईपीएल सीजन में इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।

लेकिन फिर भी वह ज्यादा चर्चा में नहीं रहते हैं। लेकिन जब भी संदीप शर्मा मैदान पर उतरते हैं तो वह अपनी घातक गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। वहीं इस सीजन भी राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।