Controversy In IPL: आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से संपर्क कर अपने स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मयंक पहले ही IPL 2025 के पहले हाफ से बाहर हो चुके हैं, और लखनऊ सुपर जायंट्स अब उनकी जगह एक पूरे सीजन के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चाहता है।
मयंक यादव की चोट से बढ़ी LSG की मुश्किलें

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी तेज गेंदबाजी लाइन-अप का कमजोर होना है। मयंक यादव पीठ की चोट (Back Injury) से जूझ रहे हैं और उनके साथ-साथ मोहसिन खान और आवेश खान भी NCA में हैं।
LSG की टीम मैनेजमेंट इस बात को लेकर परेशान है कि तीनों तेज गेंदबाज अगर समय पर फिट नहीं होते, तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को होने वाले पहले मैच में टीम के पास सिर्फ आकाश दीप बतौर मुख्य तेज गेंदबाज मौजूद होंगे।
LSG का NCA से विवादित अनुरोध
BCCI सूत्रों के मुताबिक, LSG ने NCA के डॉक्टरों से गुजारिश की है कि वे मयंक यादव को पूरे आईपीएल 2025 सीजन के लिए अनफिट घोषित कर दें ताकि टीम उनकी जगह एक स्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी ले सके।
दरअसल, IPL के नियमों के अनुसार, कोई भी फ्रेंचाइजी तब तक रिप्लेसमेंट नहीं ले सकती, जब तक खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए बाहर घोषित न हो। यही वजह है कि LSG इस कोशिश में है कि NCA मयंक को पूरी तरह अनफिट घोषित कर दे, जिससे टीम को रिप्लेसमेंट लेने की अनुमति मिल जाए।
BCCI के अधिकारी ने क्या कहा?
एक बीसीसीआई अधिकारी ने इस पूरे मामले पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,“यह पहली बार है जब किसी आईपीएल टीम ने इस तरह की अजीबोगरीब मांग की है। NCA के लोग भी इस अनुरोध को सुनकर हैरान हैं।”
हालांकि, LSG मैनेजमेंट ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया। लेकिन अगर ये रिपोर्ट्स सच हैं, तो यह विवाद आईपीएल 2025 के सबसे बड़े विवादों में से एक बन सकता है।
LSG को शुरुआती मैचों में गेंदबाजी का संकट

अगर मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान तीनों आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों के लिए फिट नहीं होते, तो LSG को तेज गेंदबाजों की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा। अभी तक टीम के पास आकाश दीप ही एकमात्र अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या NCA एलएसजी की मांग को मानती है या नहीं और मयंक यादव इस सीजन में कब तक वापसी कर पाते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।