Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 से पहले एक दिलचस्प खबर सामने आई है। भारत के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक फिल्म में लीड रोल निभाने का ऑफर मिला है, और यह ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर रेडियो जॉकी से फिल्म प्रोड्यूसर बनीं RJ महवश ने दिया है। हाल ही में दोनों को एक साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान स्टैंड्स में देखा गया था, जिसके बाद से ये खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।
चहल का बॉलीवुड कनेक्शन, SRK स्टाइल में किया होली सेलिब्रेशन

युजवेंद्र चहल को उनके मजाकिया अंदाज और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ के एक आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करते हुए एक होली स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और यह तेजी से वायरल हो गया।
इसी वीडियो पर RJ महवश ने मजेदार कमेंट किया, उन्होंने कहा “सर, मेरी मूवी में आप लीड रोल कर लो”
महवश, जो अब फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ को को-प्रोड्यूस किया था और अब एक अमेज़न मिनी-सीरीज़ में भी नजर आने वाली हैं। उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चहल को लेकर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
चहल और महवश के रिश्ते को लेकर अफवाहें?

चहल और महवश के एक साथ दिखने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं और अब महवश के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, अब तक चहल ने इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दूसरी ओर, महवश ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए अपनी पसंद जाहिर की है, जिससे यह मामला और दिलचस्प हो गया है।
RJ महवश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान भारत की जीत के बाद एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद को “टीम इंडिया का लकी चार्म” बताया। उन्होंने लिखा मैं लकी चार्म हूं टीम इंडिया के लिए’, “कहा था ना, जिता के आऊंगी! मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!”
IPL 2025 में PBKS के लिए खेलेंगे चहल
युजवेंद्र चहल इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी में PBKS ने उन्हें ₹18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। चहल इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके हैं।
चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिनके नाम 160 मैचों में 205 विकेट हैं। उनके बाद पियूष चावला (192 विकेट) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
PBKS का पहला मैच 25 मार्च को GT के खिलाफ
पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलेगी। फैंस की नजरें चहल के प्रदर्शन पर होंगी कि वह अपनी नई टीम के लिए क्या धमाल मचाते हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या चहल वाकई RJ महवश की फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए तैयार होंगे या यह सिर्फ एक मजाक तक सीमित रहेगा। लेकिन एक बात तो तय है, चहल का जादू मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी चलता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।