रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अब तक अधूरा है। इस टीम ने कई बार प्लेऑफ और फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। अब पूर्व क्रिकेटर शादाब जकाती ने RCB की इस विफलता पर बड़ा बयान दिया है। जकाती के अनुसार, कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों पर ही ज्यादे निर्भर रहना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।
शादाब जकाती ने 2014 में RCB के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला था, लेकिन वह टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे। उन्होंने बताया कि इस फ्रेंचाइजी का पूरा ध्यान केवल 2-3 खिलाड़ियों पर रहता है, जबकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में संतुलित टीम और अच्छी टीम भावना की जरूरत होती है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का उदाहरण देते हुए कहा कि RCB को अपनी टीम रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है।
“2-3 खिलाड़ी ट्रॉफी नहीं जिता सकते” – जकाती
शादाब जकाती ने कहा कि RCB की रणनीति हमेशा गलत रही है क्योंकि वे केवल कुछ स्टार खिलाड़ियों पर ही ध्यान देते हैं।
उन्होंने कहा, “यह एक टीम गेम है। अगर आपको ट्रॉफी जीतनी है तो पूरी टीम को एक इकाई की तरह खेलना होगा। केवल 2-3 खिलाड़ी आपको खिताब नहीं जिता सकते। चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत उनके भारतीय खिलाड़ियों का मजबूत ग्रुप और अच्छे विदेशी खिलाड़ी रहे हैं। सही कॉम्बिनेशन बनाना जरूरी है। जब मैं RCB में था, तो वहां सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाता था।”
“टीम के बीच कोई आपसी जुड़ाव नहीं था” – शादाब जकाती
शादाब जकाती ने यह भी बताया कि RCB के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था और खिलाड़ियों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी थी।
उन्होंने कहा, “टीम मैनेजमेंट, ड्रेसिंग रूम का माहौल, इन सबमें बहुत बड़ा अंतर था। खिलाड़ी अच्छे थे, लेकिन उनके बीच कोई आपसी जुड़ाव नहीं था। खिलाड़ी सही से घुल-मिल नहीं पाते थे।”
“CSK में खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जाता था” – शादाब जकाती ने की सीएसके मैनेजमेंट की तारीफ
शादाब जकाती 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जब टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था।
उन्होंने CSK के टीम मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा, “चेन्नई का मैनेजमेंट बहुत अच्छा था। वे अपने खिलाड़ियों का अच्छे से ध्यान रखते थे। ये छोटी-छोटी चीजें ही बड़े बदलाव लाती हैं। यही वह अंतर है जो मैंने CSK और RCB में महसूस किया।”
क्या इस बार बदलेगी RCB की किस्मत?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम के पास फिर से एक नया मौका है, लेकिन क्या वे इस बार अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में RCB अपनी टीम रणनीति में बदलाव करती है या फिर वही पुरानी गलतियों को दोहराती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।