Highest Partnerships in Indian Premier League: आईपीएल में जब दो बल्लेबाज क्रीज पर जम जाते हैं, तो गेंदबाजों की शामत आ जाती है। कई बार एक ही विकेट पर जबरदस्त साझेदारी बनती है, जिससे टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने का मौका मिलता है। यहां हम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियों की बात करेंगे, जो अलग-अलग विकेटों पर हुई हैं।
आईपीएल इतिहास की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां | Highest Partnerships in Indian Premier League

1st विकेट – केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक (210 रन, 2022)*
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने 18 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210* रनों की नाबाद साझेदारी की थी। यह आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
2nd विकेट – विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (229 रन, 2016)
आईपीएल में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इन दिग्गजों ने 14 मई 2016 को बेंगलुरु में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी की थी।
3rd विकेट – रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे (165 रन, 2022)
चेन्नई सुपर किंग्स के रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने 12 अप्रैल 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई थी।
4th विकेट – शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह (144 रन, 2019)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह ने 4 मई 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 144 रनों की साझेदारी की थी।
5th विकेट – शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान (134 रन, 2016)*
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान ने 8 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 134* रनों की साझेदारी की थी।
6th विकेट – अंबाती रायडू और किरोन पोलार्ड (122 रन, 2012)*
मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अंबाती रायडू और किरोन पोलार्ड ने 14 मई 2012 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 122* रनों की साझेदारी की थी।
7th विकेट – जगदीश सुचित और हरभजन सिंह (100 रन, 2015)
12 अप्रैल 2015 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जगदीश सुचित और हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 100 रनों की साझेदारी की थी।
8th विकेट – आयुष बडोनी और अरशद खान (73 रन, 2024)*
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी और अरशद खान ने 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73* रनों की साझेदारी की थी।
9th विकेट – राशिद खान और अल्जारी जोसेफ (88 रन, 2023)*
गुजरात टाइटंस के राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 12 मई 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 88* रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा था।
10th विकेट – मोहित राठी और शिखर धवन (55 रन, 2023)*
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के मोहित राठी और शिखर धवन ने 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55* रनों की साझेदारी निभाई थी, जो 10वें विकेट के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।