IPL 2025, RCB vs DC: आईपीएल 2025 में आज 10 अप्रैल को 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। RCB की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अभी तक 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक में उनको हार मिली है। वहीं DC की टीम को अक्षर पटेल की अगुआई में अभी तक 3 मैच में जीत मिली है। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी बातें भी जान लेते हैं।
कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान की बाउंड्री भी काफी छोटी हैं। जिसके चलते हुए हमें यहां पर एक हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलता है। इसके अलावा यहां पर सभी गेंदबाजों के लिए विकेट लेना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। IPL मैचों के दौरान इस स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है।
कैसा रहेगा आज यहां मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं आज मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। लेकिन आज यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
एम चिन्नास्वामी में IPL से जुड़े खास आंकड़े :-
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में अभी तक आईपीएल के कुल 96 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 51 मैचों में जीत मिली है।

वहीं इस दौरान 4 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। जबकि न्यूनतम टीम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है। बेंगलुरु के इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वारियर्स, 2013) ने खेली हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े :-
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के दौरान RCB ने 92 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए इनमें से उनको 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि इस दौरान खेलते हुए उनको 44 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच उनका एक मैच टाई भी रहा है। इसके अलावा उनके 4 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है। जबकि दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने यहां पर कुल 12 मैच ही खेले हैं। इनमें से उनको 4 में जीत मिली है, जबकि उनको 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अपने इस स्टेडियम पर आरसीबी की टीम अपनी पहली जीत भी तलाश रही है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।