Kwena Maphaka’s Straightforward Reply to Suryavanshi’s Hindi Question Goes Viral: IPL 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खेमे से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय और वैभव सूर्यवंशी एक हल्की-फुल्की शरारत की योजना बनाते नजर आ रहे हैं।
यह पूरा मामला तब और दिलचस्प हो गया, जब उन्होंने अपने ही साथी क्वेना माफाका को ध्यान में लिए बिना हिंदी में बातचीत शुरू कर दी और सोचा कि शायद वह कुछ समझ नहीं पाएंगे। लेकिन माफाका की प्रतिक्रिया ने सबको चौंका दिया।
यह वीडियो टीम के चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाने के दौरान शूट किया गया था। वीडियो की शुरुआत में कार्तिकेय और सूर्यवंशी ‘स्टिकिंग गेम’ की प्लानिंग करते हुए नजर आते हैं। इस गेम में उन्हें चुपके से खिलाड़ियों के पीछे नोट चिपकाने होते हैं।
इस दौरान माफाका उनके पास ही खड़े होते हैं और तभी सूर्यवंशी पूछते हैं – “हिंदी समझ में आता है?” कार्तिकेय भी जोड़ते हैं – “समझते हो?” इस पर माफाका बिना हिचके जवाब देते हैं – “नहीं, मुझे नहीं आती।”
𝘔𝘢𝘴𝘵𝘪 𝘳𝘶𝘬𝘯𝘪 𝘯𝘢𝘩𝘪 𝘤𝘩𝘢𝘩𝘪𝘺𝘦… ft. Kumar Kartikeya and Vaibhav 😂🔥 pic.twitter.com/gtGWt2gsgi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2025
उनके सीधे और सादे जवाब ने सभी को हंसी में डाल दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कार्तिकेय ने इस गेम में छह खिलाड़ियों को टैग किया जबकि सूर्यवंशी सिर्फ दो पर ही कामयाब हो पाए।
अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं क्वेना माफाका
दक्षिण अफ्रीका के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज़ क्वेना माफाका को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि उन्हें अब तक टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
इससे पहले माफाका ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से दो मुकाबले खेले थे, जहां उन्होंने कुल 89 रन लुटाए थे और कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। बावजूद इसके, उन्हें एक डेवलपमेंटल प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा है, जिनमें भविष्य की तेज़ गेंदबाज़ी ताकत बनने की क्षमता है।
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अपने अगले मुकाबले की तैयारी कर रही है जो 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा। टीम को उम्मीद है कि माफाका की तेज़ गेंदबाज़ी आने वाले मुकाबलों में उसे अतिरिक्त धार दे सकती है और शुरुआती स्टेज में ही प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से खड़ा कर सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।