Rajasthan Royals Eye Second Title Under Sanju Samson’s Captaincy in IPL 2025: आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स (RR) एक बार फिर अपने दूसरे खिताब की तलाश में उतरेगी। 2008 में पहली बार चैंपियन बनने वाली इस टीम ने हाल के सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरी ट्रॉफी हासिल करने में नाकाम रही है।
2022 फाइनल के बाद प्लेऑफ में भी चूकी थी राजस्थान
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2023 में टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
हालांकि, पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार वापसी की और ग्रुप स्टेज में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। उन्होंने क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, लेकिन एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 36 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
राहुल द्रविड़ बने हेड कोच, टीम में जोफ्रा आर्चर-हसरंगा जैसे बेहतरीन गेंदबाज शामिल
राजस्थान ने इस बार नीलामी में कई बड़े नामों को अपनी टीम में जोड़ा है। जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना और वनिंदु हसरंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा को रिटेन किया गया है।
सबसे खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया है, जो टीम के माहौल को और मजबूत बनाएंगे।
राजस्थान रॉयल्स का सबसे मजबूत प्लेइंग XI
ओपनिंग: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान)
मिडिल ऑर्डर: रियान पराग, नीतिश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
राजस्थान रॉयल्स की पूरी स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतिश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युधवीर सिंह, वैभव सूर्यवंशी, फजलहक फारूकी, क्वेना माफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।