Pakistan Cricketer Aamer Jamal Fined PKR 1.3 Million For Wearing ‘804’ Cap: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ऑलराउंडर आमेर जमाल पर PKR 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख रुपये) का भारी जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जमाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान एक इंटरव्यू में ऐसी कैप पहनी थी, जिस पर ‘804’ लिखा था।
बताया जा रहा है कि ‘804’ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान का जेल बैज नंबर है, जो इस समय जेल की सजा काट रहे हैं। आमेर जमाल पर राजनीतिक संदेश फैलाने का आरोप लगाते हुए PCB ने उन पर यह बड़ा आर्थिक दंड लगाया है।
सलमान आगा, साईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक पर भी लगा जुर्माना
आमेर जमाल के अलावा PCB ने सलमान आगा, साईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और अब्बास अफरीदी पर भी अनुशासनहीनता के चलते PKR 500,000 (लगभग 5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है। ये चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम होटल में देरी से पहुंचे थे और PCB के कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने उठाए कड़े कदम
पाकिस्तान टीम की हाल ही में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने खिलाड़ियों पर सख्ती बढ़ा दी है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी और भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद PCB ने खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टी20 कप की मैच फीस भी 75% तक घटा दी है। पहले खिलाड़ियों को प्रति मैच PKR 40,000 मिलते थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ PKR 10,000 दिए जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर भी मिली करारी शिकस्त
फिलहाल पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत भी पाकिस्तान के लिए निराशाजनक रही, जहां पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 91 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी और काइल जैमिसन ने सात विकेट साझा किए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।