IPL 2025 RCB vs CSK Probable Playing XI: IPL 2025 के आठवें ग्रुप स्टेज मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
राजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हराया। अब जब वे CSK के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो उनकी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए इस पर नजर डालते हैं।
KKR के खिलाफ ऐसी थी RCB की प्लेइंग इलेवन
KKR के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में RCB ने यह प्लेइंग इलेवन उतारी थी:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रसिख सलाम, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल
CSK के खिलाफ RCB की प्लेइंग XI में संभावित बदलाव
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में हल्की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है और वे CSK के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं।
RCB के हालिया सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार, भुवनेश्वर इस अहम मुकाबले में खेल सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो टीम को यश दयाल और रसिख सलाम में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है।
दोनों गेंदबाजों ने KKR के खिलाफ एक-एक विकेट लिया था, लेकिन यश दयाल ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए, जबकि रसिख ने 35 रन खर्च किए। इसके अलावा, दयाल RCB के इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया था। ऐसे में अगर किसी एक को बाहर बैठाना पड़ा, तो संभावना है कि रसिख सलाम को ड्रॉप किया जाएगा।
क्या RCB इस मैच में शामिल करेगा कोई एक्स्ट्रा स्पिनर?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद देती है, इसलिए कई फैंस को लग सकता है कि RCB एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ उतर सकता है।
हालांकि, RCB के पास पहले से ही क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में दो प्रमुख स्पिन विकल्प हैं। इसके अलावा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड भी जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए, टीम शायद स्पिन विभाग में कोई बदलाव नहीं करेगी और सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को रसिख सलाम की जगह शामिल करेगी।
CSK के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग XI
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडगे, अभिनंदन सिंह
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।