IPL 2025: आज 1 अप्रैल को आईपीएल 2025 में 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम 1 मैच जीती है और एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने इकलौते मैच में जीत दर्ज की है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। चलिए मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रहने वाली है लखनऊ की पिच :-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच काली मिटटी की बनी हुई है। इसके चलते हुए इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। क्यूंकि पिछले आईपीएल सीजन में यहां पर कम स्कोरिंग वाले मैच हमें देखने को मिले थे।

इसके अलावा मैच के शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है तो यहां पर स्पिनर्स हावी होने लगते हैं। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन का रहा है। आज के मैच में हमें यहां पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
कैसा रहने वाला है आज मौसम :-
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 1 अप्रैल को यहां लखनऊ में तेज गर्मी रहने वाली है। आज यहां पर दिन का तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं आज यहां पर मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। लेकिन आज यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
IPL के 14 मैचों की मेजबानी कर चुका है इकाना :-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम ने अभी तक आईपीएल के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैच जीते हैं। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 6 मैच जीते हैं।

वहीं इस बीच एक मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है। इस मैंदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है।
इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG ने अभी तक कुल 14 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 7 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस बीच एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है।

इसके अलावा इस मैदान पर लखनऊ की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। दूसरी तरफ PBKS ने अभी तक इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उनको एक मैच में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार मिली है। पंजाब की टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।