RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 2 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी इस सीज़न पहली बार अपने होम ग्राउंड पर उतरने वाली है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें पहली हार देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अगर आप इस महामुकाबले को स्टेडियम में लाइव देखना चाहते हैं तो यहां जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग की पूरी जानकारी।
RCB vs GT मैच के टिकट्स कहां से खरीदें?

अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो इसे आप BookMyShow, Paytm Insider आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट iplt20.com, RCB और GT की ऑफिशियल साइट्स या Zomato District के जरिए बुक कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको स्टेडियम के अधिकृत टिकट काउंटर पर जाना होगा, जहां से आप अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी और बजट के हिसाब से टिकट खरीद सकते हैं।
RCB vs GT मैच के टिकट की कीमतें

इस मुकाबले के टिकट की कीमतें स्टेडियम में सीटिंग सेक्शन के आधार पर अलग-अलग हैं। Kei Wires & Cables A Stand का टिकट 2300 रुपए में मिलेगा, जबकि Hindware D Corporate, Puma B Stand और Boat C Stand की कीमत 3300 है। Kei Wires & Cables GT Annex का टिकट 4000 रुपए, Qatar Airways Fan Terrace N का 4840 और Qatar Airways P1 Annex का 6050 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, Delhivery Grand Terrace का टिकट 9075, Qatar Airways E Executive Lounge का 9680 रुपए और Delhivery Pavilion Terrace का टिकट10,890 रुपए में मिलेगा। अगर आप प्रीमियम कैटेगरी में बैठना चाहते हैं, तो Kei Wires & Cables P Corporate का टिकट 24200 और Qatar Airways P2 का 42,350 रुपए में खरीद सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।