आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम महज 116 रनों पर सिमट गई, जिसे मुंबई ने 12.5 ओवरों में ही आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अश्वनी कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केकेआर की खराब बल्लेबाजी, अश्वनी कुमार का जलवा

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। क्विंटन डी कॉक (1) और सुनील नरेन (0) जल्दी आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, अंगकृष रघुवंशी (26) और रिंकू सिंह (17) ने कुछ हद तक पारी संभालने की कोशिश की। मगर, अश्वनी कुमार ने अपनी धारदार गेंदबाजी से केकेआर की कमर तोड़ दी। उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके।
रामनदीप सिंह (22) और मनीष पांडे (19) ने पारी को थोड़ा आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई की गेंदबाजी के आगे केकेआर पूरी तरह नतमस्तक हो गई और 16.2 ओवरों में 116 रन पर ऑल आउट हो गई।
मुंबई की शानदार बल्लेबाजी, रयान रिकलटन चमके
117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा (13) जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन रयान रिकलटन (62*) और विल जैक्स (16) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आखिर में सूर्यकुमार यादव (27* रन, 9 गेंद) ने विस्फोटक अंदाज में मैच खत्म कर दिया।
मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही 121/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रिकलटन ने 41 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने महज 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर मैच को जल्द खत्म कर दिया।
अश्वनी कुमार बने हीरो, रसल ने लिए 2 विकेट

गेंदबाजी में कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसल ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए। लेकिन बाकी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। मुंबई के अश्वनी कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
मुंबई इंडियंस ने हासिल किए 2 अंक
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस को 2 अंक मिले और वे पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ गए। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह हार चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप हो रही है। अब देखना होगा कि अगले मुकाबलों में केकेआर कैसे वापसी करती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।