Yuzvendra Chahal Took His Second Hat-Trick in IPL: IPL 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे, जहां चेन्नई की पारी में एक समय जबरदस्त रफ्तार देखने को मिल रही थी, तभी युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक से गेम का रुख पलट दिया। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है। चेन्नई की टीम ने 190 रन का मज़बूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन ये स्कोर और बड़ा हो सकता था, अगर चहल की हैट्रिक से पारी की रफ्तार थमी न होती।
चेन्नई की आक्रामक शुरुआत और सैम करन का तूफान
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सैम करन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 47 गेंदों में 88 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए और एक छोर से रनगति को बरकरार रखा। उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए, जबकि रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने तेजी से रन जोड़े। एक समय चेन्नई का स्कोर 17वें ओवर में 172/4 था और लग रहा था कि टीम 200 से ऊपर का स्कोर बना लेगी।
19वें ओवर में चहल का जादू और हैट्रिक
19वें ओवर में चहल ने एमएस धोनी सहित चार बल्लेबाजों के विकेट लेकर CSK को 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने से रोक दिया। उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी और फिर पहली लीगल डिलीवरी पर धोनी के बल्ले से एक गगनचुंबी छक्का निकला। लेकिन इसके बाद चहल ने कैप्टन कूल को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया।
इसके बाद दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने आए और ओवर की तीसरी गेंद पर डबल लिया। फिर चहल ने चौथी गेंद पर हुड्डा को, पाँचवीं गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर अंशुल कंबोज को और अंतिम गेंद पर नूर अहमद को पहली गेंद दीपक हुड्डा को कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक के साथ चहल ने IPL करियर में एक बार फिर अपनी मैच विनर क्षमता साबित की। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक भी रही।
चहल का स्पेल और मैच का टर्निंग पॉइंट
चहल ने इस मुकाबले में कुल 3 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी गेंदबाज़ी ही चेन्नई के स्कोर को 200 से पहले रोकने में बेहद अहम रही। उनका यह स्पेल इसलिए और भी खास रहा, क्योंकि उन्होंने हैट्रिक उसी समय निकाली जब चेन्नई तेजी से रन बना रही थी और अंतिम दो ओवरों में 200+ स्कोर की ओर बढ़ रही थी।
युजवेंद्र चहल का यह प्रदर्शन उनके IPL करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है। वह पहले ही टूर्नामेंट के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं और अब यह हैट्रिक उन्हें और भी ऊंचे स्तर पर ले जाती है। पंजाब किंग्स के लिए यह पल बेहद खास था, क्योंकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि चेन्नई 210 के पार चली जाएगी, लेकिन चहल ने उस उम्मीद को तोड़ते हुए पारी को 190 पर समेटा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।