KL Rahul, Athiya Shetty Blessed With Baby Girl: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर खुशियों ने दस्तक दी है। यह कपल 24 मार्च 2025 को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बना। राहुल और अथिया ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ साझा की।
राहुल और अथिया की शादी के बाद से ही फैंस उनकी जिंदगी के इस नए चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नवंबर 2024 में जब इस जोड़ी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, तब से ही हर कोई इस खास पल के आने की राह देख रहा था। अब आखिरकार ये दिन आ गया है और सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों की बौछार हो रही है।
कपल ने इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़ी ने 24 मार्च 2025 को अपनी पहली बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“Blessed with a baby girl, Athiya and Rahul.”
— K L Rahul (@klrahul) March 24, 2025
नवंबर 2024 में किया था प्रेग्नेंसी अनाउंस
KL राहुल और अथिया शेट्टी ने 8 नवंबर 2024 को ऐलान किया था कि वे 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। अब, कुछ ही महीनों बाद, उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है।
Oh, baby! 🍃🐣💐🪬♾️💘@theathiyashetty pic.twitter.com/GdbIqbdW2l
— K L Rahul (@klrahul) March 12, 2025
केएल राहुल ने छोड़ा DC vs LSG मैच
क्रिकेट की बात करें तो केएल राहुल इस वक्त आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, 24 मार्च को हुए DC vs LSG मैच में वे नहीं खेले, क्योंकि वे अपने परिवार के साथ इस खास पल को बिताने के लिए मुंबई लौट गए थे।
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, “राहुल को जैसे ही पता चला कि अथिया कभी भी लेबर में जा सकती हैं, वे रविवार रात मुंबई के लिए रवाना हो गए। हालांकि, वे अगले मैच के लिए टीम से दोबारा जुड़ जाएंगे।”
DC के अगले मैच में वापसी
KL राहुल के 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करने की संभावना है। इस सीजन में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए, दिल्ली कैपिटल्स को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, वे पिछले कुछ समय से टी20I टीम का हिस्सा नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने टी20I टीम में वापसी की इच्छा भी जताई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।