IPL Records: आईपीएल लीग में प्लेऑफ का मंच हमेशा रोमांच, दबाव और अप्रत्याशित नतीजों से भरा रहता है। क्यूंकि यहां पर कई टीमें बड़े स्कोर खड़े कर इतिहास रचती है तो वहीं कई बार बड़ी-बड़ी टीमों का शीर्ष क्रम इस दबाव में आकर चरमरा जाता है। ठीक इसी तरह एक ऐसा ही नजारा हमें देखने को मिला आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में, इसमें पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गई। चलिए ऐसे में प्लेऑफ में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे छोटे स्कोर पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. पंजाब किंग्स 101 रन :-
प्लेऑफ में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे छोटा स्कोर करने वाली टीम के मामले में पंजाब किंग्स की टीम पहले पायदान पर आती है। क्यूंकि इस मैच में आरसीबी की टीम के खिलाफ उनकी टीम केवल 14.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में आरसीबी की टीम ने केवल 10 ओवर में ही 101 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

इस मैच में पंजाब किंग्स के शीर्षक्रम के 5 में से 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। तब पावरप्ले के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 48/4 था। लेकिन इसके बाद भी निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते गए और पंजाब की पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 26 रन मार्कस स्टोइनिसे ने बनाए थे।
2. केकेआर 107 रन :-
इस मामले में दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आती है। क्यूंकि साल 2017 के दूसरे क्वालीफायर में केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन पर ऑलआउट हुई थी। तब इस मैच में केकेआर टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे।

इसके अलावा मुंबई की टीम के लिए कर्ण शर्मा ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए थे। तब इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 विकेट से हासिल कर लिया था।
3. पंजाब किंग्स 112 रन :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर भी पंजाब किंग्स की टीम ही आती है। साल 2008 में आईपीएल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम केवल 112/8 का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी।

वहीं इस मैच में पंजाब की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 28 रन रमेश पोवार ने बनाए थे। इसके अलावा चेन्नई की टीम के लिए मखाया एंटिनी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जबकि मनप्रीत गोनी ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इन रनों के जवाब में चेन्नई की टीम ने केवल 1 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
4. SRH 113 रन :-
इस मामले में चौथे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आती है। साल 2024 के आईपीएल के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम केवल 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं इन रनों के जवाब में केकेआर की टीम ने अपने 2 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

इसके अलावा इस मैच में SRH टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 रन एडेन मार्करम के बल्ले से आए थे। जबकि केकेआर की टीम के लिए मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए थे। वहीं आंद्रे रसेल ने भी 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।