Ex-Pakistan Cricketer Basit Ali Slams Babar Azam’s No. 3 Move: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। कभी एशियन जायंट्स कही जाने वाली यह टीम अब अपने पुराने रंग में नहीं दिख रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से हारने के बाद पाकिस्तान वनडे सीरीज में भी जूझती नजर आई। लेकिन इस हार से ज्यादा चर्चा में हैं पूर्व क्रिकेटर बासित अली के तीखे बयान, जिन्होंने बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन और टीम के फैसलों पर सीधा हमला बोला।
बासित अली ने क्यों किया बाबर आजम पर हमला?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज, पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है। पहले वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने 78 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन जैसे ही उन्होंने डैरिल मिचेल को कैच थमाया, पूरी टीम 249/4 से 271 रन पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के इस प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर बासित अली का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने उन क्रिकेट विशेषज्ञों को भी लताड़ा जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर को ओपनिंग का सुझाव दिया था।
बासित ने सवाल उठाते हुए कहा, “बाबर नंबर 3 पर क्यों खेल रहे थे? जो लोग बाबर को ओपनिंग के लिए कहते थे, वे आज कहां हैं? उन्हें अब आकर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे प्रोफेसर बनने वालों को तो जूते मारने चाहिए!”
‘पाकिस्तान टीम फ्रेंचाइजी बन गई है’ – बासित अली
बासित अली ने बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को ओपनिंग कराए जाने के फैसले को पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा नुकसान बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने टीम के चयन और रणनीति को लेकर भी कटाक्ष किया।
उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, “जिसने बाबर और रिज़वान को ओपनिंग में भेजा, उसी ने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम नहीं, बल्कि एक फ्रेंचाइजी टीम बन गई है। यहां खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस पर नहीं, बल्कि पसंद-नापसंद के आधार पर चुना जाता है।”
क्या बड़े संकट में है पाकिस्तान क्रिकेट?
पाकिस्तान टीम की हालिया प्रदर्शन से फैंस निराश हैं, दिग्गज गुस्से में हैं और टीम भी दिशाहीन लग रही है। बासित अली का गुस्सा भले ही ज्यादा लगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फैंस की नाराजगी जायज लगती है। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन आलोचनाओं को गंभीरता से लेगा, या टीम यूं ही संघर्ष करती रहेगी?
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।