पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला गया आईपीएल मैच महज़ 10.1 ओवरों के बाद रद्द कर दिया गया। इस दौरान पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का आग्रह किया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह सीधे तौर पर दर्शकों से स्टेडियम छोड़ने को कहती नजर आई थीं। अब इस पर उन्होंने सफाई देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर जताया आभार
प्रीति जिंटा ने X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीसीसीआई सचिव जय शाह, पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन और टीम के ऑपरेशंस स्टाफ का धन्यवाद किया।
उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों के पागलपन भरे अनुभवों के बाद अब आखिरकार घर पहुंची हूं। आईपीएल की दोनों टीमों, अधिकारियों और उनके परिवारों को सुरक्षित और तेज़ी से धर्मशाला से बाहर निकालने में मदद करने के लिए सभी का दिल से धन्यवाद।”
दर्शकों से माफी मांगते हुए जिंटा ने कही दिल छू लेने वाली बात
प्रीति ने अपने पोस्ट में दर्शकों से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, “धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को दिल से शुक्रिया, जिन्होंने पैनिक नहीं किया और किसी भी तरह की भगदड़ नहीं मचाई। आप सब रॉकस्टार हैं। मुझे माफ करिए कि मैं उस समय थोड़ा रूखी हो गई थी और सभी के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था। उस वक्त सबसे जरूरी चीज सभी की सुरक्षा थी और मेरा कर्तव्य था कि सबको सुरक्षित बाहर निकालूं।”
सुरक्षा कारणों से रद्द हुआ था मैच
बताया जा रहा है कि जम्मू और पठानकोट जैसे पड़ोसी शहरों में एयर रेड अलर्ट जारी होने के चलते यह मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण कर्मियों को ट्रेन के ज़रिए सुरक्षित दिल्ली भेजा गया। मैदान से निकलते वक्त प्रीति जिंटा को दर्शकों से स्टेडियम खाली करने का आग्रह करते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
बीसीसीआई ने किया IPL 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित
वहीं बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते आईपीएल के मौजूदा सीज़न को एक सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। इससे जुड़ी आगे की जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।