Punjab Kings second practice camp of IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे अभ्यास शिविर के लिए पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। क्यूंकि यह टीम आज से इस स्टेडियम में अपना अभ्यास शुरू कर देगी।

भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अपने दूसरे अभ्यास शिविर के लिए पंजाब किंग्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ियों के बिना बुधवार को धर्मशाला पहुंच गई। यह टीम आज गुरुवार से यहां पर अपना अभ्यास शुरू कर देगी। वहीं इस दौरान पंजाब टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिग टीम के सभी खिलाड़ियों को यहां पर अभ्यास शुरू करवाएंगे।
बुधवार को धर्मशाला पहुंची पंजाब की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को दोपहर बाद विमान से यहां पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने यहां पर विमान से गगल हवाई अड्डे पर लैंड किया था। इसके बाद यह टीम सीधे रेडिसन होटल में चली गई थी।

पंजाब की टीम में कोच रिकी पोटिंग, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह और यश ठाकुर सहित करीब 15 खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे थे। इसके चलते हुए अब यह टीम यहां धर्मशाला में 16 मार्च तक अभ्यास करने वाली है। हमें मिली जानकारी के अनुसार पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर शिविर खत्म होने से पहले टीम के साथ जुड़ सकते है।

आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब की टीम को अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टीम के साथ खेलना है। इस मैच से पहले यह टीम आपसी तालमेल के लिए अभ्यास करना चाहती है। वहीं इससे पहले भी इस टीम ने यहां धर्मशाला में दो से छह मार्च तक अभ्यास शिविर आयोजित किया था।

उस समय इस टीम के शिविर में केवल 11 खिलाड़ी ही शामिल हुए थे। इस बीच अब एचपीसीए के सचिव परमार ने कहा है कि पंजाब की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंची है। इस टीम में कौन सा खिलाड़ी शिविर में आ रहा है इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। क्यूंकि धर्मशाला का यह स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। इस बार यह टीम यहां पर मई में तीन आईपीएल मैच खेलने वाली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।