IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात दिन नेट प्रैक्टिस करेगी। क्यूंकि यहां पर 4 मई को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के बीच मैच खेला जाने वाला है। इसके चलते हुए पंजाब की टीम एक मई को ही धर्मशाला में पहुंच जाएगी। इस बार दो दिन धर्मशाला में अभ्यास करने के बाद पंजाब की टीम 4 मई को आईपीएल का मैच खेलने वाली है।
धर्मशाला में सात दिन अभ्यास करेगी पंजाब की टीम :-
आईपीएल 2025 सीजन के मैचों के दौरान पंजाब किंग्स की टीम 11 दिन धर्मशाला में रहने वाली है। इस बीच यह टीम यहां पर तीन मैच खेलने वाली है। वहीं इन मैचों के बीच यह टीम यहां पर सात दिन अभ्यास कर मैदान और पिच के मिजाज को भी जानेगी।

इस बार पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 4 मई को लखनऊ के साथ होने वाले मैच के लिए पहली मई को ही यहां पर पहुंच जाएगी। क्यूंकि तब दो दिन धर्मशाला में अभ्यास करने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 4 मई को आईपीएल का मैच खेलेगी। वहीं लखनऊ की टीम 4 मई को होने वाले मैच से दो दिन पहले ही धर्मशाला में पहुंच जाएगी।

इस बार धर्मशाला में पंजाब किंग्स से मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 27 अप्रैल को मुंबई में मुंबई से मैच खेलने वाली है। वहीं इसके बाद वह कुछ दिन आराम करने के बाद दो मई को धर्मशाला में खेलने के लिए पहुंच जाएगी। यह टीम 3 मई को यहां पर अपना अभ्यास करने के बाद 4 मई को पंजाब के साथ मैच खेलेगी।

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम आगामी 6 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। तब यह टीम यहां पर 7 मई को अभ्यास करने के बाद 8 मई को पंजाब की टीम के साथ मैच खेलेगी। इसके बाद फिर 11 मई को होने वाले मैचों के लिए मुंबई की 8 या 9 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। तब मुंबई की टीम यहां पर अपना अभ्यास करने के बाद 11 मई को अपना मैच खेलने वाली है।

इस बीच अब एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा है कि धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए पंजाब की टीम सबसे पहले यहां पर आने वाली है। इस दौरान यह टीम यहां पर 11 दिन रुकने वाली है। लेकिन अभी तक इन टीमों के अभ्यास का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन अब हमें उम्मीद हैं कि मैचों के बीच पंजाब की टीम सात दिन यहां पर अभ्यास करेगी। जबकि बाकी की अन्य टीमें यहां पर एक या दो दिन के अभ्यास के बाद मैच खेलने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।