Rajasthan Royals Might Release Some Flop Players After IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। कभी खिताब जीतने वाली यह टीम इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने सीजन की शुरुआत बड़े नामों और मजबूत स्क्वॉड के साथ की थी, लेकिन अहम मौकों पर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 79 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसके चलते फ्रेंचाइज़ी अगले सीजन से पहले कुछ बड़े फैसले ले सकती है। आइए जानें वे चार खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के बाद रिलीज़ कर सकती है।
IPL 2025 के बाद इन 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
4. वानिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को राजस्थान ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम को उनसे गेंदबाज़ी में वैराइटी और विकेट लेने की उम्मीद थी, लेकिन वे अपने अनुभव के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
हसरंगा ने इस सीज़न 9 मैचों में 10 विकेट लिए, उनका इकॉनमी रेट 9.14 का रहा। वे बीच के ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहे और विकेट भी कम हासिल कर पाए।
35 आईपीएल मैचों में उनके नाम 45 विकेट हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम उन्हें अगले सीज़न के लिए रिलीज़ करने का फैसला ले सकती है।
3. तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले देशपांडे से उम्मीदें थीं कि वे राजस्थान के लिए भी वैसा ही प्रभाव छोड़ेंगे, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा।
इस सीज़न में उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.25 रहा। लगातार रन लुटाने के चलते वे अंतिम मैचों में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 44 मैचों में 48 विकेट लिए हैं, लेकिन इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज़ कर सकती है।
2. शिमरॉन हेटमायर
कैरेबियाई बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। बीते कुछ सीज़न में उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली थीं, लेकिन आईपीएल 2025 में वह मैच फिनिश करने में नाकाम रहे।
उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 21.60 की औसत और 146.94 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन बनाए। उनकी पारियां मैच जिताने में असफल रहीं। ऐसे में उनकी ऊंची सैलरी को देखते हुए टीम उन्हें रिलीज़ कर सकती है और ऑक्शन में किसी नए फिनिशर की तलाश कर सकती है।
अब तक हेटमायर ने 84 आईपीएल मैचों में 1460 रन बनाए हैं, उनका औसत 29.20 और स्ट्राइक रेट 152.24 का है। लेकिन हालिया फॉर्म उनके खिलाफ जा सकती है।
1. ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हालांकि, उन्होंने 12 मैचों में 249 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 146.47 रहा, लेकिन ये रन मैच जिताऊ साबित नहीं हो सके। खासकर रन चेज के दौरान वह कई बार टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। इतने ऊंची कीमत पर उन्हें बनाए रखना टीम के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है।
ध्रुव जुरेल ने अब तक के आईपीएल करियर में 40 मैचों में 596 रन बनाए हैं, उनका औसत 25.91 और स्ट्राइक रेट 149.37 का है। लेकिन इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।