IPL 2025, RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 196/7 का स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की बल्लेबाजी में कई हाईलाइट्स रहीं, लेकिन सबसे बड़ा पल था एमएस धोनी की सुपरफास्ट स्टंपिंग, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया।
RCB की दमदार शुरुआत

टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही जबरदस्त अंदाज में रन बटोरे। फिल सॉल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने तूफानी शुरुआत दी, लेकिन धोनी की बिजली जैसी स्टंपिंग ने उनकी पारी को जल्द ही खत्म कर दिया।
इसके बाद विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) और देवदत्त पडिक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने टीम को मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन नूर अहमद और अश्विन की गेंदबाजी ने दोनों को चलता कर दिया।
रजत पाटीदार का कप्तानी पारी और अंत में ताबड़तोड़ हिटिंग
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (51 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने टीम को संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं, अंत में टिम डेविड (22 रन, 8 गेंद, 3 छक्के) ने ताबड़तोड़ हिटिंग कर स्कोर को 196 तक पहुंचाया।
CSK के गेंदबाजों का प्रदर्शन
- नूर अहमद (4-0-36-3) ने शानदार गेंदबाजी की और बैंगलोर की कमर तोड़ दी।
- मथीशा पथिराना (4-0-36-2) ने भी बीच के ओवरों में दो बड़े विकेट निकाले।
- खलील अहमद (4-0-28-1) ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की।
धोनी की स्टंपिंग ने किया कमाल

इस मैच का सबसे बड़ा पल रहा एमएस धोनी की सुपरफास्ट स्टंपिंग, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। उनकी गिल्लियां उड़ाने की स्पीड देखकर फैंस ने एक बार फिर उन्हें “GOAT OF STUMPING” कहना शुरू कर दिया।
GOAT OF STUMPING – MS DHONI 🐐#RCBvCSK#TATAIPL2025 pic.twitter.com/Ule5sZ28yj
— Manendra Kumar (@ManendraKu58454) March 28, 2025
क्या CSK चेज़ कर पाएगी?
अब CSK को जीत के लिए 197 रन चाहिए। उनके पास रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, और खुद धोनी जैसे बड़े बल्लेबाज हैं। क्या ये टीम चेन्नई की पिच पर इस स्कोर का पीछा कर पाएगी? या फिर आरसीबी के गेंदबाज बाजी मारेंगे? जवाब आने वाले कुछ घंटों में मिल जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।