CSK vs RR, IPL 2025: आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का भी सबसे बड़ा मंच है और इस साल, IPL 2025 के 18 साल पूरे होने के जश्न में ग्लैमर का तड़का और भी ज्यादा बढ़ गया है। 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के महामुकाबले से पहले बॉलीवुड डीवा सारा अली खान स्टेज पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधने वाली हैं।
बरसापारा स्टेडियम में सारा का जलवा

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले फैंस को जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इस बार सिर्फ शुरुआती मुकाबले में ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान हर वेन्यू पर एक खास ओपनिंग सेरेमनी हो रही है और इस बार सारा अली खान स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। सारा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी एनर्जी और ग्रेसफुल डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। उनकी मौजूदगी से मैच के रोमांच में चार चांद लगना तय है।
बॉलीवुड का तड़का, पहले भी दिखा स्टार पावर

IPL 2025 के पहले ही मैच में शाहरुख खान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपनी ग्रैंड एंट्री से माहौल बना दिया था। उनके साथ दिशा पटानी और करण औजला की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली थी। अब राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले से पहले सारा अपनी अदाओं से स्टेज पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सारा अली खान का बॉलीवुड में 7 साल
बॉलीवुड में 7 साल पूरे कर चुकीं सारा अली खान ने केदारनाथ, सिम्बा, लव आज कल 2 और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। उनकी परफॉर्मेंस और एनर्जी किसी भी इवेंट को यादगार बना देती है, और IPL जैसा बड़ा मंच तो और भी ग्रैंड होने वाला है।
IPL 2025 में RR और CSK की कहानी अलग-अलग
अब अगर क्रिकेट की बात करें तो RR और CSK दोनों का सफर IPL 2025 में बिल्कुल अलग रहा है। CSK ने अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की हालत थोड़ी खराब है। पहले SRH से हार और फिर KKR के खिलाफ शिकस्त के बाद संजू सैमसन की टीम जीत के लिए बेताब होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।