IPL 2025, RCB vs RR: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत ने फैंस को भरपूर रोमांच दिया और इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से धूल चटा दी, वो भी पूरे 15 गेंद शेष रहते।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी और रणनीति दोनों ही टॉप क्लास रही। बता दें कि, फिल सॉल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RR ने बनाए 173 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 75 रन (47 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) ठोके और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उनके अलावा रियान पराग ने 30 और ध्रुव जुरेल ने 35 रनों की अहम पारी खेली।
हालांकि, कप्तान संजू सैमसन (15 रन) और हेटमायर (9 रन) फ्लॉप रहे। अंत में नितीश राणा ने सिर्फ 1 गेंद पर चौका जड़ 4 रन बनाए, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
सॉल्ट और विराट ने खेली शानदार पारी

आरसीबी की तरफ से फिल सॉल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों में 65 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं, विराट कोहली ने क्लास दिखाते हुए नाबाद 62 रन (45 गेंद) बनाए और एक बार फिर साबित किया कि वो रन चेज़ के बादशाह हैं।
देवदत्त पडिक्कल ने भी बढ़िया सपोर्ट करते हुए 28 गेंदों में 40 रन बनाए और RCB ने सिर्फ 17.3 ओवर में 175/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
राजस्थान की गेंदबाजी रही फ्लॉप

राजस्थान के गेंदबाज़ इस मुकाबले में फीके नज़र आए। किसी भी गेंदबाज़ को कोई खास सफलता नहीं मिली। एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय को मिला जब उन्होंने फिल सॉल्ट को आउट किया।
बाकी गेंदबाज़ जैसे जोफ्रा आर्चर (0/36), संदीप शर्मा (0/29), थीक्षाना (0/21), और हसरंगा (0/33) रन रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे।
फिल सॉल्ट बनें प्लेयर ऑफ द मैच
RCB के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उनकी पारी ने RCB को तेज़ शुरुआत दिलाई और मैच का रुख पलट दिया।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
इस जीत के साथ RCB को दो अंक मिले और उनकी प्लेऑफ रेस में वापसी की उम्मीदें जिंदा हो गईं। वहीं RR को इस हार से झटका लगा और उन्हें अब हर मैच में फुल फोकस के साथ उतरना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।