RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अपनी लय पाने के लिए जूझ रही हैं और इस मैच में जीत हासिल कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेंगी।
CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुए टॉस में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें अपने बल्लेबाजों से एक दमदार स्कोर की उम्मीद होगी।
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच पर इस बार नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि यह पिछली बार केकेआर के खिलाफ इस्तेमाल हुई पिच से अलग है। इस पिच की खासियत यह है कि इसकी चौकोर बाउंड्री थोड़ी असमान है, एक तरफ 63 मीटर, तो दूसरी तरफ 66 मीटर। वहीं, सीधी बाउंड्री 78 मीटर की है, जो बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने का मौका दे सकती है।
शेन वॉटसन ने इस पिच का बारीकी से निरीक्षण किया और बताया कि यह पिच कॉम्पैक्ट और थोड़ी चमकदार दिख रही है, लेकिन इसमें सूखापन भी नजर आ रहा है। इससे स्पिनर्स को बीच के ओवरों में मदद मिलने की संभावना है। उनका कहना है कि इस पिच पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मिडल ओवर्स बेहद अहम साबित होंगे। वॉटसन का मानना है कि अगर कोई टीम 160 के आसपास का स्कोर खड़ा कर लेती है, तो उसे बचाने का अच्छा मौका मिलेगा। हालांकि, बल्लेबाजों को यहां संभलकर खेलना होगा, क्योंकि धीमी होती पिच पर बाद में रन बनाना आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स XI: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स XI: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
टीम कॉम्बिनेशन और बदलाव
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान ने अपनी पिछली प्लेइंग XI को बरकरार रखा है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी पर पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा और संदीप शर्मा को बड़ा रोल निभाना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
CSK ने दो बदलाव किए हैं, जेमी ओवरटन को सैम करन की जगह और विजय शंकर को दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की ओपनिंग जोड़ी पर सबकी नजरें होंगी, जबकि मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी टीम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में मथीशा पथिराना और खलील अहमद CSK के मुख्य हथियार होंगे।
क्या धोनी को ओपनिंग करनी चाहिए?

CSK की बल्लेबाजी को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चाएं हो रही हैं। क्या धोनी को ओपनिंग में भेजना चाहिए? इस पर भी काफी राय सामने आ रही है। हालांकि, CSK के सेट बैटिंग ऑर्डर को देखते हुए ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।
गुवाहाटी में राजस्थान का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में अब तक सिर्फ एक ही मैच जीता है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स यहां पहली बार कोई मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में CSK के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम होने वाला है। एक तरफ चेन्नई को अपने पिछले हार से उबरकर जीत की राह पकड़नी होगी, तो वहीं राजस्थान अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर अंकतालिका में ऊपर जाना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में CSK वापसी करेगी या फिर रियान पराग की कप्तानी में RR गुवाहाटी में इतिहास रचने में सफल होगी।