IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 में आज 2 अप्रैल को 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है। जबकि गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम ने 1 मैच में जीत और 1 में उनको हार मिली है। इन दोनों के बीच आज का मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
RCB का पलड़ा रहा है भारी :-
इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है। जबकि 2 मैच में गुजरात टाइटंस की टीम को जीत मिली है। वहीं पिछले साल आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे।

तब इन दोनों ही मैचों को आरसीबी की टीम ने जीतकर अपने नाम किया था। इसके अलावा RCB का GT के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 206 रन का रहा है। जबकि गुजरात का आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 200 रन का रहा है।
इस तरह की हो सकती है आज GT की टीम :-
गुजरात टाइटंस की टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम से हार मिली थी। उस मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया था। इससे पहले इसी सीजन के पहले मैच में भी उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में भी गुजरात की टीम अपने इस सलामी बल्लेबाज से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी।

GT की संभावित टीम :- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ।
ये हो सकते हैं GT के इम्पैक्ट प्लेयर :- वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, अरशद खान और गेराल्ड कोएत्जी।
ऐसी हो सकती है RCB की टीम :-
आरसीबी की टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई की टीम को 50 रन से हराया था। उस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा इस आईपीएल सीजन में अभी तक दिग्गज बल्लेबाज कोहली के बल्ले से भी दोनों पारियों में रन आए हैं। इस मैच में भी वह अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

RCB की संभावित टीम :- विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
ये हो सकते हैं RCB के इम्पैक्ट प्लेयर :- सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी और नुवान तुषारा।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
आईपीएल 2025 के इस सीजन में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अपनी दोनों पारियों में 68.50 की बल्लेबाजी औसत और 167.07 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 137 रन बनाए हैं।

इसके अलावा आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने भी अपनी 2 पारियों में 90.00 की बल्लेबाजी औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 90 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उनके तेज गेंदबाज हेजलवुड इस समय काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 2 मैचों में 8.60 की गेंदबाजी औसत और 5.37 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट और जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, शुभमन गिल (उपकप्तान) और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान।
आज यह मैच 2 अप्रैल को GT और RCB के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।