World Boxing Cup: विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की काफी खराब शुरुआत रही है। क्यूंकि 80 किलोवर्ग में खेलते हुए भारतीय मुक्केबाज लक्ष्य चाहर अपने पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गए हैं। उनके लिए यह मैच काफी कठिन था।
इस पहले मैच में भारतीय मुक्केबाज का सामना ब्राजील के मुक्केबाज से हुआ था। इस मैच में एक को छोड़कर सभी जजों ने ब्राजील के मुक्केबाज को 30 अंक दिए। इस मैच में ब्राजील के मुक्केबाज को 150 में से 149 अंक मिले, जबकि भारतीय मुक्केबाज को केवल 135 ही अंक मिले।
पहले दौर में हारकर बाहर हुए लक्ष्य चाहर :-
इस बार हुए पहले विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के अभियान की शुरुआत काफी खराब रही है। क्यूंकि भारतीय मुक्केबाज लक्ष्य चाहर 80 किलोवर्ग के अपने पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गए हैं। उनको मेजबान ब्राजील के वांडरले परेरा से हार मिली है।

इस प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के मौजूदा राष्ट्रीय लाइट हैवीवेट चैंपियन चाहर को पेरिस ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप 2023 के रजत पदक विजेता परेरा ने 5-0 से हरा दिया। इस बार विश्व मुक्केबाजी कप में खेलते हुए लक्ष्य चाहर के लिए यह पहला मैच काफी कठिन था। क्यूंकि इस मैच में एक को छोड़कर सभी जजों ने ब्राजील के मुक्केबाज को 30 अंक दिए।

इस मैच में ब्राजील के मुक्केबाज ने 150 में से 149 अंक बनाए, जबकि भारतीय मुक्केबाज ने केवल 135 अंक ही बनाए। लेकिन अब खेल के दूसरे दिन भारत के जादूमणि सिंह एम (50 किलो), निखिल दुबे (75 किलो ) और जुगनू (85 किलो) अपनी चुनौती पेश करने वाले हैं। इस बार भारतीय मुक्केबाज जादूमणि का सामना पिछले साल विश्व मुक्केबाजी कप के उपविजेता ब्रिटेन के एलिस ट्राउब्रिज से होने वाला है।

जबकि भारतीय मुक्केबाज निखिल की टक्कर ब्राजील के काउ बेलिनी से होने वाली है। वहीं अन्य भारतीय मुक्केबाज जुगनू फ्रांस के अब्दुलाये टी से मैच खेलने वाले हैं। इस बार विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित यह पहला टूर्नामेंट है। इससे पहले विश्व मुक्केबाजी को फरवरी में ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता मिली है। तभी तो अब पेरिस ओलंपिक के बाद भारत के एलीट मुक्केबाज भी पहली बार इस प्रतियोगिता में खेलने उतरे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।