IPL 2025, LSG vs PBKS: आज आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है। वहीं आज इस मैच में लखनऊ के ये 3 खिलाड़ी पंजाब की टीम के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। आज 1 अप्रैल को आईपीएल के 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच मैच खेला जाएगा।
इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम के बीच खेला जाने वाला है। इससे पहले इन दोनों ही टीमों को उनके पिछले मैच में जीत मिली थी। जिसके चलते हुए ये दोनों ही अब काफी आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। वहीं आज पंजाब की टीम के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला है। तभी तो आज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब की टीम को लखनऊ के 3 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।
निकोलस पूरन :-
इस मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में केवल 30 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए थे। उनकी इस पारी में हमें 6 चौके व 7 छक्के देखने को मिले थे। वहीं इस मैच में उनकी स्ट्राइक रेट 250 की रही थी।

इसके अलावा उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले अपने दूसरे मैच में भी केवल 26 गेंदों का सामना करके 70 रन बना डाले थे। इस मैच में भी उन्होंने अपना विस्फोटक अंदाज बनाए रखा था। इस मैच में उनके बल्ले से 6 चौके और 6 ही छक्के देखने को मिले थे। इस मैच में पूरन ने 269.23 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 के दोनों मैचों में खेलते हुए कुल 145 रन बना लिए हैं।
शार्दुल ठाकुर :-
आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की कहानी काफी दिलचस्प रही है। क्यूंकि पिछले साल ही हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। तब उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन इसके बाद उनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।

इस स्टार गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले अपने दूसरे मैच में अपने 4 ओवर के पूरे स्पेल में 34 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। इसके बाद अब वह दो मैचों में 6 विकेट लेकर आईपीएल 2025 में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
मिचेल मार्श :-
आईपीएल 2025 का यह सीजन ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए काफी अच्छा गुजरा है। क्यूंकि इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ केवल 36 गेंदों पर 72 रन बना दिए थे। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले अपने दूसरे मैच में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया।

इस दूसरे मैच में भी उन्होंने हैदराबाद की टीम के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद का सामना करते हुए 52 रन बना डाले थे। उनकी इस पारी में हमें उनके बल्ले से 7 चौके व दो छक्के भी देखने को मिले थे। वह आईपीएल 2025 के सीजन में अभी तक खेले अपने दो मैचों में कुल 124 रन बना चुके हैं। आज भी उनसे इसी प्रदर्शन की आस रहेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।