Robin Minz: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने रॉबिन मिन्ज को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज को मौका मिला और इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। 22 साल का यह बल्लेबाज अब तक अनजान था लेकिन MI जैसी दिग्गज फ्रेंचाइज़ी ने जब उस पर भरोसा जताया तो साफ हो गया कि मामला खास है। इसी कड़ी में आइए नजर डालते हैं आईपीएल डेब्यू करने वाले रॉबिन मिन्ज के क्रिकेट करियर पर।
कौन हैं रॉबिन मिन्ज?

रॉबिन मिन्ज सिर्फ कोई आम क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले पहले आदिवासी (Tribal) खिलाड़ी हैं। उनका नाम तब सुर्खियों में आया जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा। दिलचस्प बात यह है कि CSK भी उनके लिए बोली लगा रही थी, जिसका मतलब साफ है, यह खिलाड़ी कुछ खास कर सकता है। MI ने उन्हें UK में अपने डेवलपमेंट कैंप और DY पाटिल टूर्नामेंट में करीब से परखा और तब जाकर इस धाकड़ बल्लेबाज को मौका मिला।
कैसा है उनका खेलने का अंदाज?
मिन्ज कोई साधारण बल्लेबाज नहीं है और वह मैदान पर आते ही गेंदबाजों पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दबाव बनाने की कोशिश करने लगते हैं। उनकी जबरदस्त बैट स्पीड, हेलिकॉप्टर शॉट खेलने की क्षमता और लंबे-लंबे छक्के जड़ने की ताकत ने उन्हें इस मुकाम तक ले आया है और उनके इसी प्रदर्शन ने उन्हें कई नाम दिए, कुछ लोग उन्हें “झारखंड का क्रिस गेल”, तो कुछ उन्हें “नेक्स्ट धोनी” तक कहने लगे हैं। हालांकि, मिन्ज इन टैग्स से दबाव में नहीं आते बल्कि खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
https://TWITTER.com/IamShah102/status/1901925521912738042?
IPL में आने से पहले कैसी रही थी उनकी जर्नी?
रॉबिन मिन्ज की आईपीएल सफ़र 2024 में शुरू हो सकती थी, जब गुजरात टाइटंस ने उन्हें मिनी ऑक्शन में खरीदा था। यह एक ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि वह आईपीएल में चुने जाने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बने। लेकिन एक बाइक एक्सीडेंट ने उनके सपनों पर ब्रेक लगा दिया और वह डेब्यू नहीं कर सके। लेकिन 2025 में मुंबई इंडियंस ने उनके टैलेंट पर भरोसा दिखाया और आखिरकार वह आईपीएल डेब्यू करने में सफल रहे।
संघर्ष से MI डगआउट तक का सफर

झारखंड के एक छोटे से इलाके से आने वाले रॉबिन मिन्ज का सफर आसान नहीं था। उनके पास न कोई हाई-प्रोफाइल क्रिकेटिंग बैकग्राउंड था और न ही कोई बड़ी क्रिकेट एकेडमी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर पहचान बनाई। उन्होंने कोल. सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 77 रन की शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
उनके टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 7 मैचों में 67 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 16.75 और स्ट्राइक रेट 181.08 रहा है। हालांकि, उनके आंकड़े भले ही बड़े ना दिखें, लेकिन MI जानती है कि वह एक अनकट डायमंड हैं, जिसे चमकाने की जरूरत है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।