IRE vs SA: दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हरा दिया है। इस तरह से आयरलैंड की टीम ने इस सीरीज को भी 1-1 से बराबर कर लिया है। वहीं टी20 क्रिकेट में आयरलैंड की टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम पर जीत हासिल की है। इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर ही खेला गया था।

वहीं इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि आयरलैंड की टीम (IRE vs SA) को टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। जब इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनके बल्लेबाज रॉस अडायर की शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट पर आयरलैंड की टीम ने 195 रन बनाए थे। इस मुकाबले में एक समय साउथ अफ्रीका जीत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन फिर भी वह केवल 9 विकेट पर 185 रन ही बना पाई। वहीं इससे पहले भी आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका (IRE vs SA) को वनडे में हरा चुकी है।
IRE vs SA पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर की शतकीय साझेदारी :-
इस मुकाबले में जब आयरलैंड की टीम (IRE vs SA) बल्लेबाजी करने के लिए आई तो उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग और रॉस अडायर ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए 13 ओवर में 137 रनों की साझेदारी की।

इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान स्टर्लिंग के बल्ले से 31 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन आए। जबकि रॉस अडायर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया। इसके बाद 58 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेलने के बाद रॉस अडायर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाए।

वहीं फिर इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाज डॉकरेल के अलावा कोई आयरलैंड का बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका था। क्यूंकि आयरलैंड की टीम (IRE vs SA) ने अंतिम पांच ओवर में 39 रन बनाने में 5 विकेट खो दिए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाज वियान मुल्डर को दो सफलता मिली थी। वहीं मुल्डर और क्रुगर को भी एक – एक सफलता मिली थी।
IRE vs SA साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल :-
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम (IRE vs SA) को 196 रनों का अलक्ष्य दिया था। जब अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर आई तो उनके दोनों सलामी बल्लेबाज रयान रेकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।क्यूंकि इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने केवल 28 गेंदों पर 50 रन जोड़ दिए थे।

इसके बाद फिर बल्लेबाज रेकेल्टन 22 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद फिर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ मिलकर रीजा हेंड्रिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इन दोनों अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। वहीं रीजा हेंड्रिक्स भी इस मुकाबले में 32 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद ही अफ्रीका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी।

इस मुकाबले में आखिरी 2 ओवर में साउथ अफ्रीका (IRE vs SA) को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे। जबकि उसके अभी 6 विकेट शेष बचे हुए थे। लेकिन तभी 19वें ओवर में मार्क अडायर ने 5 रन देकर मुल्डर, ब्रीट्जके और कावा पीटर को आउट कर दिया। इसके अलावा मार्क अडायर ने इस मुकाबले में 4 विकेट लिए।
जबकि इस मुकाबले के अंतिम ओवर में ग्राहम ह्यूम ने दो विकेट लिए थे। जिसके चलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 185 रनों तक ही पहुंच पाई थी। वहीं इस मुकाबले में अफ्रीका के टॉप 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था।
ये भी पढ़ें: पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड को मिली 49 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती ODI सीरीज