इस बार भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के दौरान काफी बदली हुई नजर आ रही है। एक तरफ जहां भारतीय दल में अनुभव दिखता है तो वहीं, दूसरी तरफ युवा मिश्रण की भी कमी नहीं है। इन सब के बीच भारतीय टीम का पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में भारतीय टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए, लेकिन मध्य क्रम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच के बाद अब आज भारतीय टीम का नेपाल के साथ मुकाबला होने वाला है। माना जा रहा है कि इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।
ईशान के पास है खास मौका
इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन एक नया किर्तीमान स्थापित करने के मुहाने पर खड़े नजर आ रहे हैं। यदि इस मैच में भी ईशान किशन का बल्ला चलता है तो ऐसे में वह भारतीय टीम के कुछ चंद खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे। ईशान किशन ने अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में कुल 776 रन बना लिए हैं। इस दौरान ईशान का औसत कुल 48.50 का रहा है। वहीं, स्ट्राइक रेट 106.74 का है। इस छोटे से वनडे करियर में ईशान के बल्ले से दोहरा शतक भी निकल चुका है। कुल मिलाकर उन्होंने पिछली चार पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं। इन सब के बाद यदि आज भी वह पचास रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले स्पेशल बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे। बता दें कि अब भारत के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य राहणे ही ऐसे बल्लेबाज की लिस्ट में हैं, जिन्होंने पांच वनडे मैचो की पांच पारियों में लगातार अर्धशतक लगाया हो।

वैसे तो ईशान किशन को ओपनर बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है, लेकिन एशिया कप के दौरान उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने निचले क्रम की जिम्मेदारी दी है। भारतीय टीम के एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान को पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस नंबर पर भी ईशान ने शानदार बल्लेबजी का प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में थी। ऐसे वक्त में ईशान ने भारतीय टीम को परेशानी से बाहर निकाला और 81 गेंदों पर कुल 82 रन की जुझारू पारी खेल अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाया।
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के लिए इन्होंने किया काफी संघर्ष, बनी पहली टेस्ट टीम कप्तान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: New guest comes to Buhraah's house, know what is the name of the child