Jasprit Bumrah: इंडियन टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस साल हुए टी 20 विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। उनके इसी प्रदर्शन के चलते हुए ही भारत इस साल टी 20 विश्व कप का चैंपियन बना है। 29 जून को हुए टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार इस टी 20 विश्व कप के खिताब को जीता है।
Jasprit Bumrah इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिग्गज विराट कोहली के 76 रनों की दमदार पारी के दम पर 176 रन बनाए थे। इस मुकाबले में फिर दक्षिण अफ्रीका ने काफी कड़ा संघर्ष भी किया लेकिन अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में केवल 169 रन ही बना सकी। और इस मुकाबले को भारतीय टीम से 7 रनों से हर गई।

Jasprit Bumrah भारत की इस खिताबी जीत में उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का काफी अहम योगदान रहा। इस अहम मुकाबले में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इस पूरे ही टूर्नामेंट में कोई भी विपक्षी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को सहीं से समझ ही नहीं पाया था। तभी तो बुमराह ने भारतीय टीम को इस टी 20 का खिताब दिलाने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाते ही अब वो ऐसा करने वाले पहले खिलाडी भी बन गए है।
Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास :-
Jasprit Bumrah टी 20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन देकर 2 विकेट भी लिए। इस पूरे विश्व कप के दौरान वो सभी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक नासमझ पहेली बने रहे थे। कोई भी बल्लेबाज इस दौरान उनको ठीक से समझ ही नहीं सका था। इस दौरान बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी के सामने सभी विपक्षी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।

Jasprit Bumrah इस पूरे टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 29.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 124 रन देकर 15 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी गेंदबजी की इकोनॉमी 4.17 रही। जो टूर्नामेंट के सभी दूसरे गेंदबाजों से बेहतर थी। इसी वजह से ही जब भारत इस टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत गया तो बाद में जसप्रीत बुमराह को उनकी इसी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया था। वहीं टी 20 विश्व कप के इतिहास में बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले गेंदबाज हैं।
Jasprit Bumrah पिछले 8 एडिशन के प्लेयर ऑफ द मैच
2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में शाहिद अफरीदी (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
2009 में खेले गए दूसरे टी 20 विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
2010 में खेले गए तीसरे टी 20 विश्व कप में केविन पीटरसन (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
2012 में खेले गए चौथे टी 20 विश्व कप में शेन वॉटसन (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
2014 में खेले गए 5 वें टी 20 विश्व कप में विराट कोहली (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे
2016 में खेले गए छठे टी 20 विश्व कप में विराट कोहली (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
2021 में खेले गए 7 वें टी 20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
2022 में खेले गए 8 वें टी 20 विश्व कप में सैम करन (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
1 Comment
Pingback: Wimbledon : गत चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा उलटफेर का शिकार हुईं, इस गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से मिली