Jay Shah: आईसीसी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, जानें कौन इसकी रेस में सबसे आगे

Jay Shah: आईसीसी के नए अध्यक्ष को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह के चेयरमैन बनने की संभावना है। क्यूंकि नए चेयरमैन का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

Jay Shah: आईसीसी के नए अध्यक्ष को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को हुई मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। अभी आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले है और उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अब उन्होंने तीसरे कार्यकाल की रेस से खुद को अलग कर लिया। लेकिन इस सब के अलावा बार्कले कुछ और महीनों तक अपने पद पर बने रहेंगे।

Jay Shah
image source : X

Jay Shah अब इस खबर के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के आने वाले भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई है। लेकिन अभी जय शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह सब 27 अगस्त को ही पता चल पाएगा। क्यूंकि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन करने की यह तारीख अंतिम है।

Jay Shah बीसीसीआई सचिव जय शाह बन सकते हैं अध्यक्ष :-

Jay Shah
image source : X

Jay Shah इस बार आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। क्यूंकि यह एक ऐसा पद होता है जो क्रिकेट में दुनिया के सबसे अहम फैसले लेता है। इस बार इस पद के लिए भारत के जय शाह का नाम भी सामने आ रहा है। अभी जय शाह बीसीसीआई के सचिव और एसीसी के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे है। आईसीसी के नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है और ये 3 साल के लिए होगा।

Jay Shah क्या फिर से बीसीसीआई में वापस लौट पाएंगे जय शाह :-

Jay Shah साल 2019 में जय शाह अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव नियुक्त हुए थे। अभी उनके कार्यकाल के 6 साल भी पूरे होने वाले है। इस समय आईसीसी चेयरमैन पद की रेस में भारत के जय शाह सबसे आगे है। वहीं आईसीसी में अपनी सेवाएं देने के बाद जय शाह फिर से बीसीसीआई में फिर से भी लौट सकते हैं।

Jay Shah
image source : X

Jay Shah वहीं इसके अलावा आईसीसी की हुई आज मीटिंग में एक बड़ा फैसला भी लिया गया है। इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जो बांग्लादेश में खेला जाना था। वह अब यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बार आईसीसी ने यह फैसला इसलिए लिया है क्यूंकि बांग्लादेश में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट हुआ महिला टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी ने किया कन्फर्म

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More