वनडे विश्व कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच अभी से इसकी चर्चा होने लगी है। ये मैच इस विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं। बता दें, वर्तमान समय में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। भारत की ये टेंशन टीम के प्रदर्शन को लेकर नहीं हैं, बल्कि भारत की चिंता उनके स्टार बल्लेबाज की फॉर्म को लेकर है। जी हां, क्रिकेट भारत की सबसे बड़ी धूरी विराट कोहली का पाकिस्तान के साथ खेले गए बीते मुकाबलों में प्रदर्शन तो बेहत शानदार रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
ये है विराट को अहमदाबाद में रिकॉर्ड
वैसे तो भारतीय टीम का विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन रहा है, दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आकड़े टीम के विपरीत जा रहे हैं। विराट का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड वनडे के लिहाज से बेहद खराब रहा है। अब तक कोहली ने इस मैदान पर 7 वनडे मुकाबले खेले हैं और यहां पर उनका 25.14 की औसत से मात्र 176 रन बनाए हैं। इन 7 मैचों में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा है। ये रिकॉर्ड विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक है। इन सब के बाद भी कोहली व टीम इंडिया के चाहने वाले 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2022 में विश्वकप के दौरान मुकाबला खेला गया था। इस मैच विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी निकली थी। इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी को खुद विराट कोहली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताते हैं।